RSMSSB 4th Grade Vacancy: इतनी देनी होगी आवेदन फीस
यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में बदलाव कराना चाहता है तो आवेदन प्राप्त होने की तारीख के बाद 07 दिन के भीतर निर्धारित शुल्क 300/- रूपये देकर आवेदन फॉर्म में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि फॉर्म में बदलाव 26 अप्रैल तक ही किया जा सकता है।
Rajasthan 4th Grade Recruitment: इन जानकारियों में नहीं हो सकता बदलाव
ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार फोटो, हस्ताक्षर एवं उन सूचनाओं में बदलाव नहीं कर पाएंगे जो उन्होंने OTR के समय दर्ज की है। जैसे, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग इत्यादि। इन निजी जानकारियों के अलावा के सूचनाओं में बदलाव किया जा सकता है। जैसे उम्मीदवार ने किस श्रेणी में आवेदन किया है, वैवाहिक स्थिति आदि।
RSMSSB 4th Grade Form Correction: ऐसे कर सकते हैं बदलाव
आवेदन फॉर्म में बदलाव के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssorajasthangov.com पर जाएं।
उसके बाद Login to RajSSO पर क्लिक करे और अपना SSO ID और Password डालकर लॉगिन करे।
उसके बाद Login कर Citizen Apps (G2C) में Recruitment Portal पर क्लिक करें।
उसके बाद My Recruitment पर क्लिक करें।
इसके बाद CLASS IV EMPLOYEE DIRECT RECRUITMENT-2024 (CLASS IV)-(RSSB) के सामने Edit Application के लिंक पर क्लिक करे।
इसके बाद आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं।