scriptRRB ALP Vacancy 2025: रेलवे में 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, असिस्टेंट लोको पायलट बनने का मौका | RRB ALP Vacancy 2025 Applications for recruitment Assistant Loco Pilot posts in Railways start from tomorrow | Patrika News
शिक्षा

RRB ALP Vacancy 2025: रेलवे में 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, असिस्टेंट लोको पायलट बनने का मौका

RRB: यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए अवसर लेकर आई है जो 2024 की एएलपी भर्ती में आवेदन नहीं कर पाए थे या पहले चरण की परीक्षा (सीबीटी-1) पास नहीं कर सके थे।

भारतApr 09, 2025 / 11:56 am

Anurag Animesh

RRB ALP Vacancy 2025

RRB ALP Vacancy 2025

Railway ALP Bharti 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नई असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। इस बार करीब 9900 पदों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 9 मई 2025 तय की गई है। संभावना है कि आज आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए अवसर लेकर आई है जो 2024 की एएलपी भर्ती में आवेदन नहीं कर पाए थे या पहले चरण की परीक्षा (सीबीटी-1) पास नहीं कर सके थे। गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में आरआरबी ने 5696 एएलपी पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 18,799 कर दिया गया था। वर्तमान में उस भर्ती की सीबीटी-2 परीक्षा प्रक्रिया जारी है।
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के ये हैं परीक्षा सेंटर, देखिए पूरी लिस्ट

Railway ALP Bharti 2025: संभावित योग्यता और चयन प्रक्रिया


शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं पास के साथ ITI या संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।

RRB ALP Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

चयन प्रक्रिया में चार चरण हो सकते हैं। प्रथम चरण – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1), द्वितीय चरण – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2), तीसरा चरण – कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (AT), अंतिम चरण – डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
CBT-1 और CBT-2 दोनों में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे, जबकि एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
यह खबर भी पढ़ें:- युवाओं के लिए खुशखबरी! UP Homeguard के 44000 पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

CBT-1 (प्रथम चरण) परीक्षा पैटर्न
कुल समय: 60 मिनट
कुल प्रश्न: 75
न्यूनतम पास अंक:
अनारक्षित: 40%
ओबीसी: 30%
एससी: 30%
एसटी: 25%
विषय: गणित, तार्किक क्षमता, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाएं
CBT-2 (द्वितीय चरण) परीक्षा पैटर्न
समय: 2 घंटे 30 मिनट
दो भागों में विभाजित:
भाग A
समय: 90 मिनट
प्रश्नों की संख्या: 100
न्यूनतम पास अंक:
अनारक्षित: 40%
ओबीसी: 30%
एससी: 30%
एसटी: 25%
विषय: गणित, तार्किक क्षमता, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाएं
भाग B
समय: 60 मिनट
प्रश्नों की संख्या: 75
न्यूनतम पास अंक: 35% (सभी श्रेणियों के लिए)
विषय: संबंधित ट्रेड का सिलेबस
तीसरा चरण – एप्टीट्यूड टेस्ट (AT)
CBT-2 में सफल उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 42 अंक लाने अनिवार्य होंगे। इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी।
अंतिम चरण – डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
सभी चयनित उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स सत्यापित किए जाएंगे।

Hindi News / Education News / RRB ALP Vacancy 2025: रेलवे में 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, असिस्टेंट लोको पायलट बनने का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो