RPSC Recruitment 2025: कब से शुरू होगा आवेदन
आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो जूनियर केमिस्ट पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, जबकि असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर पद के लिए 15 अप्रैल 2025 से आवेदन लिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट या सीधे SSO पोर्टल, (https://sso.rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
RPSC Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
जूनियर केमिस्ट: अभ्यर्थी के पास केमिस्ट्री में सेकंड क्लास एम.एससी डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है। डिग्री धारकों के लिए न्यूनतम तीन वर्ष और डिप्लोमा धारकों के लिए दस वर्ष का व्यावसायिक अनुभव होना भी जरुरी है।
साथ ही, दोनों पदों के लिए राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं का ज्ञान अनिवार्य है।
RPSC: जान लें जरुरी जानकारी
आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए: ₹600
ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी वर्ग के लिए: ₹400
आवेदन में संशोधन के लिए: ₹500 अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
जूनियर केमिस्टपद के लिए अंतिम तिथि: 8 मई 2025
असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर पद के लिए अंतिम तिथि: 14 मई 2025 RPSC Assistant Electrical Inspector
RPSC Junior Chemist यह खबर भी पढ़ें:- नई Railway LLP भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ प्रकाशित, 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए इस तारीख से आवेदन शुरू