scriptNEET PG 2024: खुशखबरी! नीट पीजी क्वालीफाइंग कट ऑफ फिर से घटा, जानिये अब कितने पर्सेंटाइल पर ले सकते हैं काउंसलिंग में भाग | NEET PG 2024 NEET PG qualifying cut off reduced again at what percentile you can participate in counseling | Patrika News
शिक्षा

NEET PG 2024: खुशखबरी! नीट पीजी क्वालीफाइंग कट ऑफ फिर से घटा, जानिये अब कितने पर्सेंटाइल पर ले सकते हैं काउंसलिंग में भाग

NEET: यह निर्णय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के परामर्श से लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ को घटाकर शून्य कर दिया गया था।

भारतFeb 26, 2025 / 12:47 pm

Anurag Animesh

NEET PG 2024

NEET PG 2024

NEET PG 2024 अहम जानकारी सामने आई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक बार फिर NEET PG 2024 के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग कटऑफ पर्सेंटाइल में कटौती की है। MCC ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार, NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ पर्सेंटाइल को 15 से घटाकर 5 कर दिया गया है। अब सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार, जिन्होंने 5 पर्सेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
यह खबर पढ़ें:- IGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

NEET: अब इतने पर्सेंटाइल पर ले सकते हैं काउंसलिंग में भाग


यह निर्णय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के परामर्श से लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ को घटाकर शून्य कर दिया गया था। वहीं, 2022 में सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 50 पर्सेंटाइल से घटाकर 35 पर्सेंटाइल किया गया था, जबकि अनारक्षित दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 45 पर्सेंटाइल से घटाकर 20 पर्सेंटाइल कर दिया गया था। एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों (इन श्रेणियों के दिव्यांग उम्मीदवारों सहित) के लिए कटऑफ 40 पर्सेंटाइल से घटाकर 20 पर्सेंटाइल किया गया था।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: रीट परीक्षा से पहले जान लें ये 10 जरुरी नियम, पालन नहीं करने पर परीक्षा से होंगे वंचित

NEET PG 2024: अधिक उम्मीदवार काउंसलिंग में ले सकते हैं भाग


हाल ही में MCC ने NEET PG स्ट्रे राउंड का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 2,331 रिक्त सीटों का आवंटन किया गया था। संभवतः सीटें खाली रहने की वजह से कटऑफ में यह कटौती की गई है, ताकि अधिक उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकें और सीटें खाली न रहें।

Hindi News / Education News / NEET PG 2024: खुशखबरी! नीट पीजी क्वालीफाइंग कट ऑफ फिर से घटा, जानिये अब कितने पर्सेंटाइल पर ले सकते हैं काउंसलिंग में भाग

ट्रेंडिंग वीडियो