scriptIndia Post Recruitment 2025: बिना परीक्षा के इंडिया पोस्ट में मिलेगी नौकरी, जान लें आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट | India Post Recruitment 2025 get a job in India Post without examination list of documents required for application | Patrika News
शिक्षा

India Post Recruitment 2025: बिना परीक्षा के इंडिया पोस्ट में मिलेगी नौकरी, जान लें आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट

India Post: यह सभी पद संविदा आधार (contractual basis) पर भरे जाएंगे। चीफ कंप्लायंस ऑफिसर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा, जिसे 2 साल और बढ़ाया जा सकता है।

भारतApr 18, 2025 / 03:10 pm

Anurag Animesh

India Post Recruitment 2025

India Post Recruitment 2025

India Post Vacancy 2025: बिना परीक्षा के नौकरी पाने के लिए बेहतरीन अवसर उम्मीदवारों के लिए है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) बिना परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर दे रही है। अगर कोई अभ्यर्थी इसमें आवेदन करने के इच्छुक हैं और जरुरी योग्यता रखते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2025 तय की गई है। इसलिए जल्द से जल्द इसमें आवेदन कर दें।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE Mains Final Result: आंसर-की जारी होने के कुछ देर बाद ही हटाई गई लिंक, NTA ने बताया कब जारी होंगे परिणाम

India Post Recruitment 2025: जान लें जरुरी योग्यता


चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (Chief Compliance Officer)
– किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य।
– सीए, सीएस, एमबीए (फाइनेंस), या पोस्ट ग्रेजुएट जैसी योग्यता रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
– न्यूनतम 18 वर्षों का कार्य अनुभव आवश्यक है।
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (Chief Operating Officer)
– ग्रेजुएशन डिग्री के साथ कम से कम 18 साल का अनुभव मांगा गया है।
इंटरनल ओम्बड्समैन (Internal Ombudsman)
– अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होना चाहिए।
– साथ ही वे किसी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक या वित्तीय नियामक संस्था से रिटायर हो चुके हों या डिप्टी जनरल मैनेजर जैसे समकक्ष पद पर रहे हों। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- India Post Recruitment 2025: बिना परीक्षा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नौकरी पाने का मौका, जल्द करें अप्लाई

India Post Recruitment 2025: डाक्यूमेंट्स लिस्ट


फोटो(4.5 by 3.5)
साइन(काले इंक से)
बाएं हाथ का निशान(सफेद कागज पर, कला या नीला इंक से)
हाथ से लिखा हुआ घोषणा पत्र(जो फॉर्म में दिया गया है)

India Post Payment Bank: नौकरी की अवधि


यह सभी पद संविदा आधार (contractual basis) पर भरे जाएंगे। चीफ कंप्लायंस ऑफिसर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा, जिसे 2 साल और बढ़ाया जा सकता है। वहीं इंटरनल ओम्बड्समैन की नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए की जाएगी।

Hindi News / Education News / India Post Recruitment 2025: बिना परीक्षा के इंडिया पोस्ट में मिलेगी नौकरी, जान लें आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो