scriptIIT vs IIM: आईआईएम अभी भी पहली पसंद लेकिन आईआईटी का भी बढ़ रहा दबदबा, जानें कहां से MBA करना बेहतर? | IIM vs IIT IIM is still the first choice but IIT is also gaining prominence where is it better to do MBA IIT or IIM | Patrika News
शिक्षा

IIT vs IIM: आईआईएम अभी भी पहली पसंद लेकिन आईआईटी का भी बढ़ रहा दबदबा, जानें कहां से MBA करना बेहतर?

IIT vs IIM: IIM में सबसे ज्यादा नौकरियां कंसल्टिंग क्षेत्र में मिलती हैं, जो लगभग 40% तक होती हैं, जबकि IIT के छात्रों का झुकाव आईटी और एनालिटिक्स की ओर अधिक रहता है।

भारतMar 08, 2025 / 07:17 pm

Anurag Animesh

IIT vs IIM

IIT vs IIM

Indian Institutes of Management: जैसे ही एमबीए प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे घोषित होते हैं, कॉलेजों में दाखिले की होड़ बढ़ जाती है। आमतौर पर Indian Institutes of Management (IIM) छात्रों की पहली पसंद होते हैं, लेकिन अब Indian Institutes of Technology (IIT) के प्रबंधन विभाग भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। प्लेसमेंट और राष्ट्रीय रैंकिंग से पता चलता है कि IIT अब बिजनेस स्कूलों में भी अपनी जगह बना रहे हैं।
यह खबर पढ़ें:- RSMSSB Calendar 2025: बोर्ड के नए कैलेंडर के अनुसार जानें कब होगी REET Mains, जेल प्रहरी सहित अन्य जरुरी परीक्षा

IIT vs IIM: आईआईटी क्यों आगे बढ़ रहे हैं?


हर साल कई IIT टॉप सरकारी मैनेजमेंट संस्थानों की सूची में शामिल होते हैं। NIRF रैंकिंग के अनुसार, 2021 मेंIIT Delhi, Kharagpur and Bombay टॉप 10 में थे। 2022 में IIT दिल्ली और मद्रास इस सूची में आए, जबकि 2023 और 2024 में IIT दिल्ली और बॉम्बे का नाम शामिल हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IIT लगातार अपने रिसर्च काम को मजबूत कर रहे हैं। उनके पास बेहतरीन शोधकर्ता हैं, और वे टॉप अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में अपने रिसर्च प्रकाशित कर रहे हैं। इसके अलावा, IIT को सरकार से अच्छी वित्तीय सहायता मिलती है, जिससे उनके रिसर्च काम बिना किसी रुकावट के चलते रहते हैं।
वहीं, IIM लंबे समय तक इंडस्ट्री-केंद्रित रहे हैं और वहां रिसर्च काम को उतनी प्राथमिकता नहीं दी गई थी। हाल के वर्षों में ही IIM में रिसर्च को बढ़ावा दिया गया है, इसलिए कुछ IIT इस मामले में उनसे आगे निकल रहे हैं।
यह खबर पढ़ें:- Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चों के लिए पहले ड्रॉ के नतीजे आज आएंगे, ऐसे कर पाएंगे चेक

IIT: इंडस्ट्री से जुड़ाव


IIT अपने छात्रों को इंडस्ट्री से जोड़ने के लिए कई तरह की परियोजनाओं, कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रमों और प्रायोजित रिसर्च का आयोजन करते हैं। इससे छात्रों को असली व्यावसायिक समस्याओं को हल करने का अनुभव मिलता है। IIT का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वे इंजीनियरिंग, विज्ञान और नई तकनीकों से जुड़े रहते हैं। IIT रुड़की के प्रबंधन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर रजत अग्रवाल के अनुसार, IIT के छात्रों को विभिन्न विषयों में सहयोग करने का लाभ मिलता है। इससे वे समस्या हल करने में कुशल बनते हैं और प्रबंधन व तकनीक को आसानी से जोड़ पाते हैं।

प्लेसमेंट और सैलरी: IIM अभी भी आगे


हालांकि IIT के BTech प्लेसमेंट शानदार होते हैं, लेकिन एमबीए प्लेसमेंट के मामले में IIM अब भी आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IIT रुड़की के प्रोफेसर रजत अग्रवाल के अनुसार, IIM के छात्र आमतौर पर कंसल्टिंग, निवेश बैंकिंग और निजी इक्विटी जैसे क्षेत्रों में काम करते हैं, जहां सैलरी अधिक होती है। दूसरी ओर, IIT के छात्र एनालिटिक्स, टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट और ऑपरेशंस में ज्यादा नजर आते हैं, जहां पैकेज उतना ऊंचा नहीं होता। इसके अलावा, IIM की पुरानी प्रतिष्ठा और उनके पूर्व छात्रों की ऊंचे पदों पर मजबूत मौजूदगी की वजह से कंपनियां वहां से ज्यादा भर्तियां करती हैं। IIM में CAT परीक्षा के जरिए चुने गए छात्रों का स्तर भी काफी ऊंचा होता है, क्योंकि इनमें कई उम्मीदवार पहले से कार्य अनुभव रखते हैं।
यह खबर पढ़ें:- Rajasthan PTET: राजस्थान में 4 वर्षीय B.ED के लिए पीटीईटी आवेदन प्रक्रिया को अगले आदेश तक किया गया स्थगित

IIM: कंसल्टिंग में सबसे ज्यादा नौकरियां


IIM में सबसे ज्यादा नौकरियां कंसल्टिंग क्षेत्र में मिलती हैं, जो लगभग 40% तक होती हैं, जबकि IIT के छात्रों का झुकाव आईटी और एनालिटिक्स की ओर अधिक रहता है। कुल मिलाकर, IIT और IIM दोनों एमबीए छात्रों को अच्छे मौके दे रहे हैं, लेकिन उच्च सैलरी और इंडस्ट्री से जुड़ाव के मामले में IIM अब भी आगे हैं।

Hindi News / Education News / IIT vs IIM: आईआईएम अभी भी पहली पसंद लेकिन आईआईटी का भी बढ़ रहा दबदबा, जानें कहां से MBA करना बेहतर?

ट्रेंडिंग वीडियो