scriptICSI CS Professional Result 2024: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी, टॉप तीन में लड़कियों ने बनाई जगह | ICSI CS Professional Result 2024 ICSI CS Professional December 2024 result released icsi edu girls made it to the top three | Patrika News
शिक्षा

ICSI CS Professional Result 2024: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी, टॉप तीन में लड़कियों ने बनाई जगह

रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी अब आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपने परिणाम को को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतFeb 25, 2025 / 11:44 am

Anurag Animesh

ICSI CS Professional Result 2024

ICSI CS Professional Result 2024

ICSI: Institute of Company Secretaries of India (ICSI) ने 25 फरवरी 2025 को सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम दिसंबर 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने परिणाम ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकते हैं।

ICSI CS Professional Result 2024: ऐसे करें रिजल्ट चेक


ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।


वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर क्लिक करें।


नया पेज खुलने पर मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें।

डिटेल्स भरने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।


रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।

ICSI CS Result 2024: दिसंबर 2024 परीक्षा के टॉपर्स

प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस, 2017)
रैंक 1: कशिश गुप्ता
रैंक 2: रुचि एस जैन
रैंक 3: दिव्यानी नीलेश सावना
प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस, 2022)
रैंक 1: याशी धरम मेहता
रैंक 2: पी नितिन थेजा
रैंक 3: परिविंदर कौर
रैंक 3: नित्या शेखर शेट्टी

ICSI CS Result 2024: महत्वपूर्ण जानकारी


एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए रिजल्ट-कम-मार्क्स विवरण की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। प्रोफेशनल प्रोग्राम के अभ्यर्थियों को रिजल्ट के बाद उनके रजिस्टर्ड पते पर अंक विवरण भेज दिया जाएगा। यदि 30 दिनों के भीतर फिजिकल कॉपी प्राप्त नहीं होती है, तो अभ्यर्थी exam@icsi.edu पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / ICSI CS Professional Result 2024: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी, टॉप तीन में लड़कियों ने बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो