कब होगी 70वीं सीसीई परीक्षा (BPSC 70th CCE Exam Date)
बीपीएससी 70वीं मुख्य लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं 26,28 और 30 को एक एक शिफ्ट में परीक्षा होगी, जिसका आयोजन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। 29 अप्रैल को दो शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 5 बजे तक होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (BPSC 70th CCE Admit Card How To Download)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
- अब सबमिट बटन दबाएं
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें
एडमिट कार्ड पर दर्ज होंगी ये डिटेल्स
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसमें लिखी अपनी पर्सनल डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसमें आपका नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ आदि लिखा होगा। एडमिट कार्ड पर अगर कुछ गलत लिखा हो तो इसे सही कराने के लिए आयोग को तुरंत सूचित करें। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।