scriptBihar Homeguard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए ये डाक्यूमेंट्स है जरुरी, जानें अन्य जरुरी बातें | Bihar Homeguard Vacancy 2025 documents for Bihar Home Guard Recruitment Bihar Home Guard Bharti | Patrika News
शिक्षा

Bihar Homeguard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए ये डाक्यूमेंट्स है जरुरी, जानें अन्य जरुरी बातें

Bihar Home Guard Bharti: इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

पटनाMar 26, 2025 / 05:35 pm

Anurag Animesh

Bihar Home Guard Bharti

Bihar Home Guard Bharti

Bihar Home Guard Bharti: बिहार में होमगार्ड के 15,000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती केवल बिहार के निवासियों के लिए है और जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। आवेदक केवल अपने स्थायी निवास जिले की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक जिलों के लिए आवेदन करता है, तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Board Result: 12वीं रिजल्ट के बाद अब इस तारीख तक जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट, बोर्ड अध्यक्ष ने दी यह जानकारी

Bihar Home Guard Bharti Documents List: आवेदन प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज


आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे:
  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  4. जन्मतिथि प्रमाण पत्र (मैट्रिक या समकक्ष)
  5. इंटरमीडिएट (12वीं) पास का प्रमाण पत्र
  6. आरक्षण के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Bihar Homeguard Vacancy 2025: ऑनलाइन होगा आवेदन


आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। फीस जमा करने के बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जो भविष्य में किसी भी जानकारी के लिए आवश्यक होगा। यह नंबर ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भी भेजा जाएगा। उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले गलत जानकारी को सुधार सकते हैं, लेकिन नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो और आवेदन किए गए जिले में कोई बदलाव संभव नहीं होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- RSMSSB 4th Grade Syllabus: देखें राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, विषयवार देखें टॉपिक

Bihar Home Guard Bharti: इतने पदों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती में कुल 15,000 पद उपलब्ध हैं, जिनमें से महिलाओं के लिए 5,094 पद आरक्षित हैं। इसके अलावा अनारक्षित वर्ग के 6,006 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 1,495 पद, अनुसूचित जाति (SC) के 2,399 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के159 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के 2,694 पद और पिछड़ा वर्ग (BC) के1,800 पद शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- RRB Paramedical Exam Date 2025: आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें डिटेल्स

Bihar Homeguard Notification: बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन


इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। यह योग्यता 1 जनवरी 2025 तक पूरी होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा, न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी।

Hindi News / Education News / Bihar Homeguard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए ये डाक्यूमेंट्स है जरुरी, जानें अन्य जरुरी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो