scriptAssistant Professor Vacancy: बिना लिखित परीक्षा के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, जान लें डिटेल्स | Assistant Professor Vacancy Opportunity to become Assistant Professor in bihar Medical College without written exam bpsc | Patrika News
शिक्षा

Assistant Professor Vacancy: बिना लिखित परीक्षा के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, जान लें डिटेल्स

BPSC: इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह से मेरिट पर आधारित होगा। जिसमें एमडी/एमएस/एमडीएस के अंक…

पटनाApr 05, 2025 / 11:02 am

Anurag Animesh

Assistant Professor Vacancy

Assistant Professor Vacancy

Assistant Professor Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यह भर्तियां राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में की जाएंगी। कुल 25 विभागों में वैकेंसी निकाली गई हैं, जिनमें सबसे अधिक पद एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- नई Railway LLP भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ प्रकाशित, 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए इस तारीख से आवेदन शुरू

Assistant Professor Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में एमडी, एमएस, डीएनबी या एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, एमडी/एमएस प्राप्त करने के बाद किसी मेडिकल कॉलेज में कम से कम तीन साल का सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर का अनुभव अनिवार्य है। बिहार स्वास्थ्य सेवा के अधिकारी, जिनके पास विषय विशेष में पीजी डिग्री और तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

BPSC Assistant Professor vacancy: जान लें अन्य जरुरी डिटेल्स


उम्र सीमा
सभी वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा: 48 वर्ष
वेतनमान
15,600 – 39,100 रूपये
ग्रेड पे: 6,600 रूपये
आवेदन की तिथि
शुरुआत: 8 अप्रैल 2025
अंतिम तिथि:7 मई 2025
आधिकारिक वेबसाइट: bpsc.bihar.gov.in
क्रमांकविभागरिक्त पदों की संख्या
1एनाटॉमी69
2एनेस्थिसियोलॉजिस्ट125
3बायोकेमिस्ट्री60
4दंत रोग23
5नेत्र रोग64
6नाक, कान व गला65
7फॉरेंसिक मेडिसिन (एफएमटी)59
8माइक्रोबायोलॉजी60
9मेडिसिन (औषधि)120
10ऑर्थोपेडिक्स (हड्डी रोग)76
11स्त्री एवं प्रसूति रोग120
12मनोरोग63
13फिजियोलॉजी62
14फार्माकोलॉजी59
15सामुदायिक चिकित्सा (पीएसएम)56
16पैथोलॉजी84
17पीडियाट्रिक्स (शिशुरोग)106
18पीएमआर43
19रेडियोलॉजी73
20त्वचा एवं यौन रोग67
21टीबी एवं चेस्ट68
22जेरियाट्रिक्स36
23रेडियोथेरेपी76
24स्पोर्ट्स मेडिसिन3
25इमरजेंसी मेडिसिन74

BPSC: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह से मेरिट पर आधारित होगा। जिसमें एमडी/एमएस/एमडीएस के अंक, पीएचडी/डीएनबी (सुपरस्पेशियलिटी) के अंक, सरकारी सेवा में कार्यानुभव (अधिकतम 10 अंक), साक्षात्कार (अधिकतम 6 अंक) शामिल है।

Hindi News / Education News / Assistant Professor Vacancy: बिना लिखित परीक्षा के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, जान लें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो