scriptट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश, फिर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास | Tried to climb over the tractor, then tried to kill by firing | Patrika News
धौलपुर

ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश, फिर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास

राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के धारापुरा गांव निवासी एक युवक को ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। जिसमें बचने पर भी आरोपी उसके घर तक जा पहुंचे और जमकर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए पीडि़त युवक धर्मेन्द्र पुत्र मुन्नालाल ठाकुर ने थाना राजाखेड़ा में मुकद्दमा दर्ज करवाया है।

धौलपुरApr 16, 2025 / 06:36 pm

Naresh

ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश, फिर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास
– बजरी माफिया पर आरोप, युवक ने दी तहरीर

dholpur, राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के धारापुरा गांव निवासी एक युवक को ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। जिसमें बचने पर भी आरोपी उसके घर तक जा पहुंचे और जमकर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए पीडि़त युवक धर्मेन्द्र पुत्र मुन्नालाल ठाकुर ने थाना राजाखेड़ा में मुकद्दमा दर्ज करवाया है। पीडि़त के अनुसार वह सोमवार अपराह्न लगभग 3:30 बजे वह बाइक पर गांव से डीजल भरवाने राजाखेड़ा की ओर जा रहा था। तभी महुअन का पुरा ओर कारीलपुर गांव के बीच रास्ते में एक ट्रेक्टर ट्रॉली रेता खाली कर लौटकर आ रहा था। जिसे योगेंद्र उर्फ चटकनी चला रहा था एवं हरिओम पुत्र एबरन बैठा हुआ था। उन्होंने ट्रेक्टर जान से मारने की नीयत से सीधा उसके ऊपर चढ़ा दिया जिससे वह गिर पड़ा और बमुश्किल बचा।
पीडि़त ने बताया कि तभी पीछे से एबरन पुत्र हरिचन्द व दो अन्य लोग और आ गए जिनके चेहरे बंधे हुए थे। इन लोगों ने पीडि़त पर 6,7 फायर कर दिए, लेकिन किसी तरह वह बचता हुआ घर की ओर भागा। आरोपीगण ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़ भाग गए और पीडि़त के घर पहुंच फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर थाना ले आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
रेता माफिया हो रहा निरंकुश

पुलिस के कड़े रुख और पुलिस अधीक्षक के प्रयासों के बाद भी क्षेत्र में रेता माफिया के हौसले कम नहीं हो पा रहे हैं। तीन दिन पूर्व भी राजाखेड़ा के गांव का वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें रेता माफिया के ट्रेक्टर ट्रॉलियों का पीछा कर रही पुलिस को माफिया छका रहा था। लेकिन गांवों की गली-गली का अंदाजा रखने वाला माफिया पुलिस के सामने से ही फरार होने में सफल हो गया। हालांकि रेता पर कड़ाई के चलते माफिया गुपचुप ही निकासी कर रहा है।

Hindi News / Dholpur / ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश, फिर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो