पीडि़त ने बताया कि तभी पीछे से एबरन पुत्र हरिचन्द व दो अन्य लोग और आ गए जिनके चेहरे बंधे हुए थे। इन लोगों ने पीडि़त पर 6,7 फायर कर दिए, लेकिन किसी तरह वह बचता हुआ घर की ओर भागा। आरोपीगण ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़ भाग गए और पीडि़त के घर पहुंच फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर थाना ले आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
रेता माफिया हो रहा निरंकुश पुलिस के कड़े रुख और पुलिस अधीक्षक के प्रयासों के बाद भी क्षेत्र में रेता माफिया के हौसले कम नहीं हो पा रहे हैं। तीन दिन पूर्व भी राजाखेड़ा के गांव का वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें रेता माफिया के ट्रेक्टर ट्रॉलियों का पीछा कर रही पुलिस को माफिया छका रहा था। लेकिन गांवों की गली-गली का अंदाजा रखने वाला माफिया पुलिस के सामने से ही फरार होने में सफल हो गया। हालांकि रेता पर कड़ाई के चलते माफिया गुपचुप ही निकासी कर रहा है।