भीषण गर्मी का असर अप्रेल माह के शुरुआती दिनों में ही दिखने लगा है। जहां पारा 4३ डिग्री के पास पहुंच चुका है। ऐसी गर्मी में इंसान की हालत जहां खस्ता हो रही है तो वहीं निराश्रित पशु पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। भीषण गर्मी में उनकी हालत और खराब न हो इसको ध्यान में रखते हुए नगर परिषद जल्द ही शहर के कुल २१ जगहों पर पानी की टंकी रख निराश्रित पशुओं की प्यास बुझाएगा।
धौलपुर•Apr 09, 2025 / 06:58 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / गर्मी में निराश्रित पशुओं की प्यास बुझाएगा नगर परिषद