scriptगर्मी में निराश्रित पशुओं की प्यास बुझाएगा नगर परिषद | The city council will quench the thirst of destitute animals in summer | Patrika News
धौलपुर

गर्मी में निराश्रित पशुओं की प्यास बुझाएगा नगर परिषद

भीषण गर्मी का असर अप्रेल माह के शुरुआती दिनों में ही दिखने लगा है। जहां पारा 4३ डिग्री के पास पहुंच चुका है। ऐसी गर्मी में इंसान की हालत जहां खस्ता हो रही है तो वहीं निराश्रित पशु पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। भीषण गर्मी में उनकी हालत और खराब न हो इसको ध्यान में रखते हुए नगर परिषद जल्द ही शहर के कुल २१ जगहों पर पानी की टंकी रख निराश्रित पशुओं की प्यास बुझाएगा।

धौलपुरApr 09, 2025 / 06:58 pm

Naresh

गर्मी में निराश्रित पशुओं की प्यास बुझाएगा नगर परिषद The city council will quench the thirst of destitute animals in summer
-शहर के 21 प्रमुख स्थानों पर रखी जाएंगी टंकियां

धौलपुर. भीषण गर्मी का असर अप्रेल माह के शुरुआती दिनों में ही दिखने लगा है। जहां पारा 4३ डिग्री के पास पहुंच चुका है। ऐसी गर्मी में इंसान की हालत जहां खस्ता हो रही है तो वहीं निराश्रित पशु पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। भीषण गर्मी में उनकी हालत और खराब न हो इसको ध्यान में रखते हुए नगर परिषद जल्द ही शहर के कुल २१ जगहों पर पानी की टंकी रख निराश्रित पशुओं की प्यास बुझाएगा।
शहर में टंकी रखने के लिए नगर परिषद ने जगह भी चिह्नित कर ली है। जल्द ही योजना पर खर्च होने वाले व्यय का अनुमान लगा इंस्टीमेंट बना मई माह से75 दिनों के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर पानी पीने की टंकी रखी जाएंगी। इन टंकियों में नगर परिषद के टैंकर पानी की आपूर्ति करेंगे। नगर परिषद शहर के चिह्नित 21 स्थानों पर प्रत्येक जगह 500 लीटर की टंकी रखने पर विचार कर रहा है।
इन जगहों पर रखी जाएंगी टंकियां

नगर परिषद शहर के 21 जगहों पर निराश्रित पशुओं की प्यास बुझाने पानी की टंकियां रखेगा। जिनमें मचकुण्ड, आईटीआई, गुलाब बाग चौराहा, चन्दन विला होटल, दारा मैरिज होम, लवानियां मैरिज होम, 132 केवी के सामने, झोर वाली माता, शनिदेव मंदिर, चौपड़ा मंदिर, अनाज मण्डी, आरएसी लाइन, कालीमाई मंदिर, भद्रकाली मंदिर, राधेश्याम पेट्रोल पंप, राजाखेड़ा बाईपास, रेलवे स्टेशन, पुरानी नगर परिषद, अम्बेडकर पार्क, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हनुमान अखाड़ा और टाऊन चौकी शामिल हैं।

Hindi News / Dholpur / गर्मी में निराश्रित पशुओं की प्यास बुझाएगा नगर परिषद

ट्रेंडिंग वीडियो