scriptअब एक ही छत के नीचे मिलेगा काउंसलिंग, निदान और इलाज | Now counseling, diagnosis and treatment will be available under one roof | Patrika News
धौलपुर

अब एक ही छत के नीचे मिलेगा काउंसलिंग, निदान और इलाज

खुशखबरी:धौलपुर जिला अस्पताल में बनेगा राज्य का पहला ब्रेन हेल्थ सेंटर

साइको न्यूरोलॉजिकल समस्या से पीडि़त मरीजों को मिलेगा फायदा

धौलपुरMar 04, 2025 / 07:19 pm

Naresh

अब एक ही छत के नीचे मिलेगा काउंसलिंग, निदान और इलाज Now counseling, diagnosis and treatment will be available under one roof
खुशखबरी:धौलपुर जिला अस्पताल में बनेगा राज्य का पहला ब्रेन हेल्थ सेंटर

साइको न्यूरोलॉजिकल समस्या से पीडि़त मरीजों को मिलेगा फायदा

धौलपुर.राज्य के पांच आशन्वित जिलों में धौलपुर जिला ऐसा पहला जिला बनने जा रहा है जहां एक छत के नीचे ब्रेन संबंधित मरीजों की काउंसलिंग, निदान और इलाज तत्कालरूप से मिलेगा। क्योंकि सरकार धौलपुर जिला अस्पताल में ब्रेन हेल्थ सेंटर खोलने जा रहा है। जहां मई-जून से मरीजों का उपचार मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
ब्रेन संंबंधित बीमारियां राज्य सरकार के लिए जहां चुनौती बनी हुई हैं वहीं इनका महंगा इलाज होने के कारण कई परिवार कंगाल तक हो चुके हैं। इस कड़ी में राज्य सरकार धौलपुर जिला अस्पताल में ‘ब्रेन हेल्थ सेंटर’ की स्थापना करने जा रहा है। जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने भी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। सबसे पहले प्रबंधन जिला अस्पताल में सेंटर के लिए जगह चिह्नित कर नोडल अधिकारी और नर्स अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन न्यूरोलॉजिस्ट, फिजियोथेरपिस्ट डॉक्टरों की मांग के साथ सेंटर संचालन के लिए जिन संसाधनों की जरूरत होगी उसकी लिस्ट बना राज्य सरकार को भेजेगा। संसाधन प्राप्ति के बाद मई-जून तक ब्रेन हेल्थ सेंटर का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
15-16 प्रतिशत लोग साइको न्यूरोलॉजिकल समस्या से पीडि़त

समय के साथ देश भर में ब्रेन संबंधित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 17 प्रतिशत लोग ब्रेन संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं। तो वहीं धौलपुर जिला के आंकड़ों को देखें तो जिले में करीब 03 लाख लोग ब्रेन हेल्थ से इफेक्ट हैं। जिले में 15-16 प्रतिशत लोग साइको न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से पीडि़त हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी मेें प्रतिदिन 200 से 250 मरीज ब्रेन संबंधित बीमारी के आते हैं।
राज्य की 10.7 प्रतिशत आबादी ब्रेन हेल्थ से इफेक्ट

ब्रेन हेल्थ से संबंधित बीमारियों का इलाज महंगा होने के कारण राज्य में २४.२ प्रतिशत परिवार ऐसे हैं जो ब्रेन संबंधित बीमारी के कारण गरीबी रेखा से भी नीचे पहुंच गए। एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के जिन परिवारों में एक मानसिक रोगी है, उसे औसतन हर महीने 3.327 रुपए इलाज में खर्च करने पड़ते हैं। जबकि राष्ट्रीय औसत 2.115 रुपए प्रति रोगी प्रति माह है। नेशनल मेंटल हेल्थ सर्वे के मुताबिक राजस्थान में 10.7 प्रतिशत आबादी यानी करीब ९0 लाख मनोरोगी हैं।
नहीं करना पड़ेगा बड़े शहरों का रुख

ब्रेन हेल्थ सेंटर का संचालन इहवास और भारत सरकार करेगी। जिस कारण धौलपुर जिला राज्य का पहला ऐसा जिला होगा जहां एक ही छत के नीचे ब्रेन से संबंधित बीमारियों का निदान, काउंसलिंग, निदान और इलाज किया जाएगा। इससे पूवीं राजस्थान के लोगों ब्रेन संबंधित समस्याओं के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
धौलपुर को मिला यह तमगा…

राजस्थान सरकार ने पिछले बजट के दौरान राज्य के पांच आशान्वित जिले धौलपुर, करौली, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में ब्रेन हेल्थ सेंटर खोलने की घोषणा की थी। धौलपुर में भी ब्रेन हेल्थ सेंटर खोलने की मांग भी पहले से की जा रही थी। जिला अस्पताल के पीएमओ विजय सिंह ने भी केन्द्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी को भी जिला अस्पताल में ब्रेन हेल्थ सेंटर खोलने की मांग की थी।

Hindi News / Dholpur / अब एक ही छत के नीचे मिलेगा काउंसलिंग, निदान और इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो