धौलपुर स्टेशन पर पिछले दो दिनों यानी 9 और 10 मार्च के अंदर 1 लाख 87 हजार 600 रुपए 391 टिकट बुक किए गए थे जो यूटीएस प्रणाली क्यूआर कोड के तहत खरीदे गए। जिन पर 581 यात्रियों ने यात्रा की। जिनमें से 157 यात्री ऐसे रहे जिन्होंने अपना रिजर्वेशन कराया था। तो वहीं 5 हजार 118 यात्रियों ने 3 लाख 71 हजार 890 रुपए रुपए के विण्डो टिकट खरीदे। अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके ट्रेन में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर रहे हैं। इस ऐप से किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है। जिसका यात्री अब भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं।
यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा रेलवे ने यात्रियों को यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए जनरल टिकट लेने की सहूलियत दी है। इससे यात्रियों को ही फायदा है। हालांकि अभी भी अधिकतर यात्री इस सुविधा से अंजान हैं। रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप से रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर के दायरे से जनरल टिकट बुक करने की सुविधा दी है। 15 नवंबर 2022 से पहले तक दायरा 5 किमी का ही था। इस ऐप से किसी भी ट्रेन का जनरलए प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा एमएसटी भी बुक किया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों की जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर लगने वाली कतारों से निजात दिलाने के लिए यह ठोस कदम उठाया है। साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक कराने को बढ़ावा देने से कैशलेस प्रणाली को भी बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों को घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा मुहैया कराई गई है।
पहले पांच किमी था दायरा रेलवे ने यह योजना स्टेशन से 5 किमी दूर रहने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरु किया था। शुरू में लोगों ने इसमें कम रुचि ली। लेकिन धीरे-धीरे ऐप का उपयोग शुरू हो गया। इसके बाद रेलवे ने 5 किमी के दायरे को बढ़ाकर 20 किमी कर दिया गया है। यात्री अब 20 किमी के दायरे तक अपना अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। अब ऐप से लोग घर से निकलने से पहले ही जनरल टिकट ले लेते हैं, जिससे उन्हें स्टेशन पर कतार में नहीं लगना पड़ता है।
इस तरह बुक कर सकते हैं टिकट – अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए गूगल प्ले स्टोरए एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें।- लॉगिन आईडी, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।- टिकटों के प्रकार का चयन करें।- टिकट के भुगतान के लिए आर-वैलेट का उपयोग करें। आर.वैलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई अथवा यूटीएस काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई से भी भुगतान किया जा सकता है।