scriptसावधान! बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को शातिर ठग कर रहे फर्जी कॉल, धमतरी में पालकों से पैसों की मांग… माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट | Cyber ​​Crime: Cunning thugs are making fake calls to students appearing for board exams | Patrika News
धमतरी

सावधान! बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को शातिर ठग कर रहे फर्जी कॉल, धमतरी में पालकों से पैसों की मांग… माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट

Cyber Crime: बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई है, लेकिन परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता खत्म नहीं हुई है। अब वे परिणाम को लेकर कश्मकश में है…

धमतरीMar 31, 2025 / 10:02 am

Khyati Parihar

सावधान! बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को शातिर ठग कर रहे फर्जी कॉल, धमतरी में पालकों से पैसों की मांग… माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट
Cyber Crime: साइबर ठग लोगों को झांसे में लेने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। 10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा के बाद अब ठग छात्र-छात्राओं के पालकों को परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं। पैसा नहीं देने पर बच्चे को फेल करने की धमकी दी जा रही है।
धमतरी एसपी कार्यालय में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है। डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राओं के पालकों को स्कैमर्स फर्जी कॉल कर गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे किसी भी कॉल से सतर्क रहने कहा है। फर्जी कॉल आने पर इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्प नंबर 1930 में शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

Thagi News: CBI अधिकारी बनकर दिखाते थे डर, क्यूआर कोड से की लाखों की ठगी, पुलिस ने 4 आरोपी को दबोचा

छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया सतर्क

इधर फर्जी कॉल की जानकारी मिलने के बाद छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के उपसचिव ने एक पत्र जारी किया है। पत्र में फर्जी कॉल का जिक्र करते हुए कहा है कि परीक्षा में पास या फेल के लिए कोई राशि नहीं ली जा रही है। किसी भी कॉलर द्वारा यदि इस तरह का फर्जी कॉल आता है, तो पालक तत्काल इसकी शिकायत पुलिस थाने में करें।

Hindi News / Dhamtari / सावधान! बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को शातिर ठग कर रहे फर्जी कॉल, धमतरी में पालकों से पैसों की मांग… माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो