scriptCrime News: होली की पार्टी में खेला कर गया दोस्त, अपने ही साथी को उतार दिया मौत के घाट | Crime News: A friend killed his friend in a Holi party | Patrika News
धमतरी

Crime News: होली की पार्टी में खेला कर गया दोस्त, अपने ही साथी को उतार दिया मौत के घाट

Crime News: धमतरी जिले में जिस दिन पूरा शहर होली के जश्न में डूबा था, उस दिन एक दोस्त अपने ही दोस्त का जानी दुश्मन बना गया और अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया।

धमतरीMar 16, 2025 / 05:05 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: होली की पार्टी में खेला कर गया दोस्त, अपने ही साथी को उतार दिया मौत के घाट
Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में होली के दिन एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी।
आरोपी ने पुराने विवाद के चलते युवक को चाकू घोंपकर मार डाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

संबंधित खबरें

Crime News: जानें पूरा मामला…

दरअसल, 14 मार्च होली के दिन दोपहर 3 बजे मृतक लोचन निषाद पिता व्यास निषाद 19 वर्ष अपने साथियों के साथ पार्टी मनाने के लिए नवागांव महानदी किनारे आया था। जहां सभी खाना बनाकर खा रहे थे उसी समय आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव निवासी वार्ड नं-19 गोबरा नयापारा भी आया और साथ में खाना खाया।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

Crime News: इसी दौरान आरोपी पुरानी रंजिश के चलते अपने पास रखे चाकू से मृतक के ऊपर बाएं सीने में प्राणघातक हमला किया जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट थाना गोबरा नवापारा में 00/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर सम्पूर्ण जांच कार्रवाई की गई।

Hindi News / Dhamtari / Crime News: होली की पार्टी में खेला कर गया दोस्त, अपने ही साथी को उतार दिया मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो