scriptखेतों में ट्रैक्टर दौड़ाते महिला को देख गांव में हड़कंप, आखिर कौन है अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने वाली यह अधिकारी | There was a stir in the village after seeing a woman driving a tractor in the fields, who is this officer running the encroachment free campaign | Patrika News
देवरिया

खेतों में ट्रैक्टर दौड़ाते महिला को देख गांव में हड़कंप, आखिर कौन है अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने वाली यह अधिकारी

देवरिया में इन दिनों ‘ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान चल रहा है। इस अभियान में करौता गांव में तीन बड़े चक मार्ग पर वर्षों से अवैध कब्जा था। SDM दिशा श्रीवास्तव ने खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली और जुताई कर अवैध कब्जा हटा दिया।

देवरियाMar 18, 2025 / 01:32 pm

anoop shukla

देवरिया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक महिला अधिकारी ट्रैक्‍टर चलाते हुए चकरोड को अतिक्रमण मुक्‍त करती नजर आ रही हैं।उन्होंने सलेमपुर तहसील के करौता गांव में चकरोड पर बोई गई गेहूं की फसल को कटवाकर उन्‍होंने अतिक्रमण मुक्‍त कराया। यह अधिकारी SDM दिशा श्रीवास्तव है जिन्होंने अपने क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान चला रखा है।
यह भी पढ़ें

Varanasi News: जेल अधीक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर का हुआ ट्रांसफर, लगाए थे गंभीर आरोप

कौन हैं SDM दिशा श्रीवास्तव

गोरखपुर की रहने वालीं SDM दिशा श्रीवास्‍तव यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2020 में फर्स्ट अटेम्प्ट में ही 21वीं रैंक लाई थी और SDM के पद पर सेलेक्ट हुईं। उन्‍होंने सिविल इंजीनियर में बीटेक किया और गोल्‍ड मेडल प्राप्‍त किया। सबसे बड़ी बात है कि दिशा ने यह सफलता सेल्फ स्टडी से ही प्राप्त कर लिया। लगातार तीन सालों तक तैयारी के बाद दिशा ने पहली बार 2020 में PCS परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफल हो गईं। उनकी ट्रेनिंग अयोध्‍या में हुई। 2022 में लालगंज आजमगढ़ में ट्रांसफर हो गया। अब वह देवरिया में SDM पद पर तैनात हैं। उनके नेतृत्‍व में यहां 26 गांवों के 44 स्‍थलों से अतिक्रमण हटाया गया। देवरिया में दिशा श्रीवास्तव अपने काम को लेकर काफी चर्चित हैं।देवरिया जिले में ‘ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान 15 मार्च से जारी है। अब तक दो दिनों में 63 स्थलों से कब्जा हटाया जा चुका है।पूरे जिले में लगभग 800 अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें एक महीने के भीतर मुक्त कराया जाएगा।इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल और पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही।

Hindi News / Deoria / खेतों में ट्रैक्टर दौड़ाते महिला को देख गांव में हड़कंप, आखिर कौन है अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने वाली यह अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो