कौन हैं SDM दिशा श्रीवास्तव
गोरखपुर की रहने वालीं SDM दिशा श्रीवास्तव यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2020 में फर्स्ट अटेम्प्ट में ही 21वीं रैंक लाई थी और SDM के पद पर सेलेक्ट हुईं। उन्होंने सिविल इंजीनियर में बीटेक किया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सबसे बड़ी बात है कि दिशा ने यह सफलता सेल्फ स्टडी से ही प्राप्त कर लिया। लगातार तीन सालों तक तैयारी के बाद दिशा ने पहली बार 2020 में PCS परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफल हो गईं। उनकी ट्रेनिंग अयोध्या में हुई। 2022 में लालगंज आजमगढ़ में ट्रांसफर हो गया। अब वह देवरिया में SDM पद पर तैनात हैं। उनके नेतृत्व में यहां 26 गांवों के 44 स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया। देवरिया में दिशा श्रीवास्तव अपने काम को लेकर काफी चर्चित हैं।देवरिया जिले में ‘ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान 15 मार्च से जारी है। अब तक दो दिनों में 63 स्थलों से कब्जा हटाया जा चुका है।पूरे जिले में लगभग 800 अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें एक महीने के भीतर मुक्त कराया जाएगा।इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल और पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही।