scriptAnkit Murder Case:शैतानियों से क्षुब्ध पिता ने बेटे को दी सजा-ए-मौत, शव झाड़ियों में छिपाया, खुलासे से लोग सन्न | Ankit Murder Case: Frustrated by the evil spirits, he gave death sentence to his son, hid the body in the bushes, people are stunned by the revelation | Patrika News
देहरादून

Ankit Murder Case:शैतानियों से क्षुब्ध पिता ने बेटे को दी सजा-ए-मौत, शव झाड़ियों में छिपाया, खुलासे से लोग सन्न

Ankit Murder Case: घर पर चोरी की आदतों और शैतानियों से परेशान एक निर्मम पिता ने अपने 15 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने पुलिस को उलझाने की तमाम कोशिशें की। आखिरकार पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादूनApr 16, 2025 / 06:16 pm

Naveen Bhatt

In Uttarakhand, a father killed his son and hid the body in the bushes

रुद्रपुर में अंकित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया

 
Ankit Murder Case:बेटे की घर पर चोरी और शैतानियों की आदत से परेशान एक पिता ने उसे सजा-ए-मौत दे दी। ये सनसनीखेज वारदात उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के रुद्रपुर में सामने आई है। दरअसल, मंगलवार को रुद्रपुर में करीब 15 साल के एक छात्र का शव सिडकुल के मैदान की झाड़ियों से बरामद हुआ था। गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। मृतक की शिनाख्त अंकित गंगवार पुत्र देवदत्त गंगवार निवासी ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई थी। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ अंकित के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया था। उसने स्वीकार किया कि अंकित की हत्या उसी ने की है। देवदत्त ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अंकित घर में चोरी और शैतानियां कर रहा था। उसकी आदतों से वह परेशान हो गया था। इसी के चलते उसने उसकी हत्या कर दी।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

अंकित हत्याकांड के खुलासे से हड़कंप मचा हुआ है। एसपी क्राइम निहारिक तोमर ने बताया कि बेटे की चोरी की आदत से पिता परेशान था। सोमवार को भी बेटे ने घर से 10 हजार रुपए चुराए थे। इससे पिता खिन्न था। आरोपी मंगलवार को फुल प्रूफ प्लान के तहत बेटे को साइकिल से स्कूल ले गया और रास्ते में गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद उसने शव को मैदान की झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया। बेटे को साइकिल में बैठाकर ले जाते पिता की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसके बाद आरोपी फैक्टरी चला गया, जहां से उसने घटना की जानकारी भतीजे को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिता से सख्ती से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया।

Hindi News / Dehradun / Ankit Murder Case:शैतानियों से क्षुब्ध पिता ने बेटे को दी सजा-ए-मौत, शव झाड़ियों में छिपाया, खुलासे से लोग सन्न

ट्रेंडिंग वीडियो