Ankit Murder Case: घर पर चोरी की आदतों और शैतानियों से परेशान एक निर्मम पिता ने अपने 15 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने पुलिस को उलझाने की तमाम कोशिशें की। आखिरकार पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून•Apr 16, 2025 / 06:16 pm•
Naveen Bhatt
रुद्रपुर में अंकित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया
Ankit Murder Case:बेटे की घर पर चोरी और शैतानियों की आदत से परेशान एक पिता ने उसे सजा-ए-मौत दे दी। ये सनसनीखेज वारदात उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के रुद्रपुर में सामने आई है। दरअसल, मंगलवार को रुद्रपुर में करीब 15 साल के एक छात्र का शव सिडकुल के मैदान की झाड़ियों से बरामद हुआ था। गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। मृतक की शिनाख्त अंकित गंगवार पुत्र देवदत्त गंगवार निवासी ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई थी। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ अंकित के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया था। उसने स्वीकार किया कि अंकित की हत्या उसी ने की है। देवदत्त ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अंकित घर में चोरी और शैतानियां कर रहा था। उसकी आदतों से वह परेशान हो गया था। इसी के चलते उसने उसकी हत्या कर दी।
Hindi News / Dehradun / Ankit Murder Case:शैतानियों से क्षुब्ध पिता ने बेटे को दी सजा-ए-मौत, शव झाड़ियों में छिपाया, खुलासे से लोग सन्न