पेपर लीक मामले में दौसा विधायक ने भजनलाल सरकार की तारीफ की, कांग्रेस के दोगले कार्यकर्ताओं पर बरसे बैरवा
Rajasthan Political News : पेपर लीक मामले में दौसा विधानसभा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने भजनलाल सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई को सही भी बताया है। कहीं बड़ी बात।
Rajasthan Political News : दौसा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने पेपर लीक मामले में भाजपा सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई को सही भी बताया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दीनदयाल बैरवा ने कहा कि पेपर लीक हर सरकार के समय होते हैं। इससे युवाओं को नुकसान पहुंचता है और भविष्य खराब होता है। प्रदेश सरकार का निर्णय ठीक है, लेकिन मगरमच्छों को पकड़ा जाना चाहिए।
विधायक दीनदयाल बैरवा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की वजह से संगठन मजबूत है। जो कार्यकर्ता मजबूती और सक्रियता से संगठन के साथ कार्य कर रहा है, उनको निश्चित ही आगे लाया जाएगा।
दोगले लोगों को बाहर किया जाना चाहिए – विधायक
विधायक दीनदयाल बैरवा ने आगे कहा कि संगठन के साथ कुठाराघात करने वाले दोगले लोगों को बाहर किया जाना चाहिए। इसको लेकर शीर्ष नेतृत्व बहुत गंभीर है। कई लोग कांग्रेस की चापलूसी करते हैं और बगावत भी करते हैं, ऐसे नेताओं की छंटनी की जाएगी।
प्रदेश प्रभारी हरिओम महर ने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को चेताया
दौसा शहर के लालसोट रोड स्थित चौधरी धर्मशाला में शनिवार को दौसा नगर, ब्लॉक, ए व बी लवाण और नांगल मण्डल की बैठक जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी हरिओम महर ने कहा कि संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे लाना होगा। ऐसे कार्यकर्ता जिनके पास संगठनों में पद है और उनकी भूमिका निष्क्रिय है, उनके स्थान पर तत्काल प्रभाव से सक्रिय कार्यकर्ता को स्थान दिया जाएगा।