डिजिटल प्रणाली से जुड़ेंगे उपभोक्ता भंडार
पीडीएस से राशन लेने वाले परिवारों के अलावा सहकारी उपभोक्ता भंडारों को भी डिजिटल प्रणाली से जोड़ा जा रहा है, जिनके माध्यम से राशन का वितरण किया जाता है। दतिया शहर में 19, भांडेर और सेंवद्रा नगरीय क्षेत्र में 31 उपभोक्ता भंडार संचालित हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 287 पीडीएस दुकानें कार्यरत हैं। इन सभी 337 पीडीएस दुकानों को डिजिटल प्रणाली से जोड़ा जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और सुचारू वितरण सुनिश्चित किया जा सके।ऑनलाइन होगी राशन वितरण की मॉनिटरिंग
अब अधिकारियों को राशन वितरण केंद्रों का निरीक्षण करने की आवश्यकता नहीं होगी। स्मार्ट पीडीएस प्रणाली के तहत राशन की आवक, वितरण, और शेष स्टॉक की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। अधिकारी कार्यालय में बैठकर ही पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर सकेंगे।स्मार्ट पीडीएस स्कीम के तहत डिजिटलाइजेशन
337 पीडीएस दुकानों को डिजिटल रूप में स्मार्ट बनाया जाएगा। इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार 60% राशि उपलब्ध कराएगी, जबकि 40% राशि राज्य सरकार खर्च करेगी। इस नई प्रणाली से राशन वितरण अधिक पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त होगा।योजना के क्रियान्वयन में जुटा प्रशासन
स्मार्ट पीडीएस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय हैं। कार्डधारकों की 100% ई-केवायसी कराने के अलावा दुकानों को डिजिटल मोड में लाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री अन्न दूत योजना को प्रभावी बनाना और वितरण प्रणाली को अधिक संगठित करना है।337 उपभोक्ता भंडार कार्यरत हैं।
75% कार्डधारकों की ई-केवायसी पूरी।
25% ई-केवायसी कार्य शेष।
स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू होगी। ये भी पढ़े- एमपी के इस जिले में कलेक्टर ने बोरिंग करने पर लगाया प्रतिबंध
स्मार्ट पीडीएस से ये होंगे लाभ
- खाद्यान्न पर्ची नहीं मिलने की समस्या होगी खत्म – अभी कई गरीब परिवार फूड कूपन के अभाव में राशन नहीं ले पा रहे हैं।
- बीते चार महीनों से नगर पालिका, नगर परिषद और जनपद पंचायतों के चक्कर काट रहे हैं।
- पारदर्शिता बढ़ेगी – हितग्राहियों को समय पर राशन मिलेगा और भ्रष्टाचार की गुंजाइश समाप्त होगी।
- खाद्यान्न की बर्बादी रुकेगी – वितरण प्रणाली में दक्षता आने से राशन का अपव्यय कम होगा।
- वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को बढ़ावा – इस प्रणाली के माध्यम से लोग देश में कहीं भी राशन प्राप्त कर सकेंगे
क्या है स्मार्ट पीडीएस स्कीम?
स्मार्ट पीडीएस स्कीम के तहत नागरिकों को स्मार्ट राशन कार्ड जारी किए जाएंगे।हितग्राही राशन दुकान पर कार्ड को स्कैन करेंगे। इसके बाद उनकी पहचान सत्यापित की जाएगी। उपभोक्ता को अपनी पहचान फिंगरप्रिंट स्कैनर से कन्फर्म करनी होगी। सत्यापन पूरा होते ही उन्हें राशन आवंटित कर दिया जाएगा।