scriptCG News: अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक का खात्मा, बस्तर पंडुम के मंच से अमित शाह ने भरी हुंकार | CG News: Naxalites to be eliminated by next Chaitra Navratri | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक का खात्मा, बस्तर पंडुम के मंच से अमित शाह ने भरी हुंकार

CG News: बस्तर पंडुम के मंच से अमित शाह ने कहा कि हम मारना नहीं चाहते, नक्सली खुद सरेंडर करें। नक्सल मुक्त होने वाले गांव को एक करोड़ देंगे। शाहन ने आगे कहा कि कांग्रेस के आकाओं के इशारे पर महाराजा प्रवीर चंद्र की हत्या हुई।

दंतेवाड़ाApr 06, 2025 / 07:28 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक का खात्मा, बस्तर पंडुम के मंच से अमित शाह ने भरी हुंकार
CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले माता दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके बाद हाई स्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पंडुम के समापन समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आ रहा हूं और आज यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा। शाह ने कहा कि हम मारना नहीं चाहते सरेंडर करें नक्सली।

CG News: बस्तर पंडुम को दिलाएंगे अंतरराष्ट्रीय पहचान

केंद्र और राज्य सरकार संरक्षण देगी। शाह ने कहा कि नक्सल आतंक से मुक्त होने वाले गांव को सरकार एक करोड़ देगी। ग्रामीण सरेंडर करवाएं हम गांवों में विकास करेंगे। हाईस्कूल मैदान में शाह ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर के महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव की हत्या कांग्रेस के आकाओं के इशारे पर की गई थी। शाह ने कहा कि बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे।
कांग्रेस ने 75 साल तक गरीबी हटाओ का नारा लगाया लेकिन पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। करोड़ों गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है। इससे पहले मंच पर पहुंचने पर सीएम साय ने उन्हें गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। उन्हें कोंडागांव का प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट भेंट किया। जब बस्तर नक्सल मुक्त हो जाएगा तो विदेशी राजदूत यहां आएंगे।

बस्तर में व्यापक परिवर्तन की शुरुआत

शाह ने कहा कि जब बस्तर नक्सल मुक्त हो जाएगा तो यहां पर हम विदेशी राजदूत को भेजेंगे। बस्तर को हम शांति का टापू बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बस्तर पंड़ुम को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे और अगली बार आयोजन में देशभर के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे। हमारी सरकार बस्तर के प्रति लोगों की सोच बदल रही है। बस्तर में व्यापक परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। शाह ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम बस्तर के वनवासियों से सीधे तेंदूपत्ता खरीदेंगे और उन्हें इसके बदले 5500 रुपए देंगे।
यह भी पढ़ें

Bastar Pandum 2025: जनजातीय परंपराओं व संस्कृति का उजास-बस्तर पंडुम 2025, देखें खास तस्वीरें

बस्तर का असली विकास तब जब यहां से कलेक्टर-डॉक्टर निकलें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बस्तर का असली विकास तब होगा जब बस्तर से डॉक्टर, कलेक्टर, बैरिस्टर और प्रशासनिक अधिकारी निकलेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि अब बस्तर को हथियार नहीं, कलम और कंप्यूटर की शक्ति से आगे ले जाना है। शाह ने कहा कि यह बदलाव तभी आएगा जब गांव नक्सल मुक्त बनेंगे। गांवों को नक्सल मुक्त बनाने में यहां के ग्रामीणों की अहम भूमिका होने वाली है। ग्रामीण सरेंडर करवाने में सहायक बनें।

बस्तर पंडुम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

CG News: अमित शाह जिस बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल हुए उसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस आयोजन की खासियत यह थी कि इसमें सिर्फ बस्तर की लोक कला नहीें दिखाई गई बल्कि यहां के खानपान और पूजन-पद्धिति को भी प्रदर्शित किया गया। इसी वजह से यह आयोजन अनूठा बना और इसे वर्ल्ड रेकॉर्ड में जगह मिली। शाह ने कहा कि सरकार बस्तर पंड़ुम को अन्तरराष्ट्रीय पहचान दिलवाएगी।

शाह के दौरे के बीच 86 नक्सलियों का सरेंडर

शाह के दौरे के बीच सरेंडर का रेकॉर्ड बन गया। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना के कोत्तागुडम में छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों का सरेंडर किया। बीजापुर और दंतेवाड़ा में सक्रिय रहे 66 पुरुष और 20 महिला नक्सलियों ने भद्राद्रिकोठागुडेम जिले में मल्टी जोन- 1 आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने सरेंडर किया।

Hindi News / Dantewada / CG News: अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक का खात्मा, बस्तर पंडुम के मंच से अमित शाह ने भरी हुंकार

ट्रेंडिंग वीडियो