CG News: भटके हुए नक्सली कर रहे सरेंडर
शासन की ’पुनर्वास नीति’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ लगातार भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुयधारा में जोड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं। सुरक्षाबलों द्वारा गांव-गांव संपर्क और संवाद कर आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके प्रभाव में शीर्ष नक्सली सहित कई भटके हुए नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। CG News: आत्मसमर्पित करने वाले नक्सली में 9 बेचापाल आरपीसी मिलिशिया, सीएनएम एवं डीएकेएमएस सदस्य, 1 पोटाली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 2 पल्लेवाया आरपीसी मिलिशिया एवं डॉक्टर टीम के सदस्य व 3 हुर्रेपाल आरपीसी मिलिशिया एवं सीएनएम के सदस्य शामिल है। यह सभी शनिवार को डीआरजी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सली अपने-अपने क्षेत्र में सड़क काटने, नक्सली बैनर व पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे।
अब तक 927 का आत्मसमर्पण
‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत अब तक 221 इनामी
नक्सली सहित कुल 927 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुयधारा में जुड़ चुके हैं।