scriptविलुप्त हो चुके गिद्धोंं का बढ़ रहा कुनबा, पर्यावरण के लिए सुखद संकेत | The population of extinct vultures is increasing, a good sign for the environment | Patrika News
दमोह

विलुप्त हो चुके गिद्धोंं का बढ़ रहा कुनबा, पर्यावरण के लिए सुखद संकेत

खकरिया बीट के जंगलों में गर्मियों में दिखाई दे रहे गिद्धों के बड़े झुंड तेंदूखेड़ा. पिछले कुछ वर्षों से तेजी से विलुप्त हो रहे गिद्धों की संख्या में अब इजाफा देखने को मिल रहा है। जिले के जंगलों में गिद्धों का झुंड लगातार नजर आ रहा है, जिसे वन्यजीव विशेषज्ञ प्राकृतिक संतुलन और पर्यावरण के […]

दमोहMar 04, 2025 / 01:48 am

हामिद खान

विलुप्त हो चुके गिद्धोंं का बढ़ रहा कुनबा, पर्यावरण के लिए सुखद संकेत

विलुप्त हो चुके गिद्धोंं का बढ़ रहा कुनबा, पर्यावरण के लिए सुखद संकेत

खकरिया बीट के जंगलों में गर्मियों में दिखाई दे रहे गिद्धों के बड़े झुंड

तेंदूखेड़ा. पिछले कुछ वर्षों से तेजी से विलुप्त हो रहे गिद्धों की संख्या में अब इजाफा देखने को मिल रहा है। जिले के जंगलों में गिद्धों का झुंड लगातार नजर आ रहा है, जिसे वन्यजीव विशेषज्ञ प्राकृतिक संतुलन और पर्यावरण के लिए सुखद संकेत मान रहे हैं। हाल ही में हुई गिद्ध गणना में तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र के जंगलों में सबसे अधिक गिद्ध पाए गए। खकरिया बीट के जंगलों में गर्मियों के मौसम में प्रवासी गिद्धों का एक बड़ा झुंड देखा गया।
जंगल में मृत मवेशियों को खाते हुए गिद्धों को देखा गया, जिससे पर्यावरण स्वच्छ बना रहता है। लंबे समय तक क्षेत्र में गिद्ध नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ रही है।
गिद्धों की घटती संख्या को देखते हुए सरकार ने मवेशियों में उपयोग होने वाली हानिकारक दवाओं पर प्रतिबंध लगाया। जैविक खेती को बढ़ावा देने और कीटनाशकों के उपयोग में कमी के कारण भी गिद्धों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
वन विभाग की अपील
तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी मेघा पटेल ने कहा कि गिद्ध पर्यावरण के प्राकृतिक सफाईकर्मी हैं और उनका संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने गिद्धों के प्राकृतिक आवास बचाने और उनके संवर्धन में सहयोग करने की अपील की। गिद्धों की वापसी से यह संकेत मिलता है कि पर्यावरणीय संतुलन फिर से स्थापित हो रहा है। यदि संरक्षण प्रयास जारी रहे, तो गिद्धों की संख्या और बढ़ सकती है।

Hindi News / Damoh / विलुप्त हो चुके गिद्धोंं का बढ़ रहा कुनबा, पर्यावरण के लिए सुखद संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो