scriptएमपी में फिर से बड़ा रेल हादसा, ट्रेन की तीन बोगियों के पहिए ट्रैक से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित | mp news Another major rail accident wheels of three bogies of train derailed, many trains affected | Patrika News
दमोह

एमपी में फिर से बड़ा रेल हादसा, ट्रेन की तीन बोगियों के पहिए ट्रैक से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। बीना की ओर जा रही पार्सल ट्रेन के तीन बोगी पटरी के नीचे उतर गए।

दमोहApr 20, 2025 / 05:13 pm

Himanshu Singh

damoh news
MP News: मध्यप्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन में बड़ा रेल हादसा टल गया। दोपहर तीन बजे करीब कटनी से बीना जा रही पार्सल ट्रेन के तीन बोगियों के पटरी से नीचे उतर गई। ट्रेन खाली होने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई। कटनी से आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस और बीना मेमू ट्रेन को रोकना पड़ गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एक स्पेशल ट्रेन कटनी से रवाना की गई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक पार्सल ट्रेन तीसरी लाइन से मेन ट्रैक में शिफ्ट हो रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया।हादसा दोपहर करीब 3 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जो कि मलैया मिल रेलवे फाटक के पास हुआ है।

Hindi News / Damoh / एमपी में फिर से बड़ा रेल हादसा, ट्रेन की तीन बोगियों के पहिए ट्रैक से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो