scriptBJP नेता ने सीएमओ के चेहरे पर पोती कालिख, देखें वीडियो | BJP leader smeared CMO's face with soot in damoh, this is the reason | Patrika News
दमोह

BJP नेता ने सीएमओ के चेहरे पर पोती कालिख, देखें वीडियो

MP News : मध्यप्रदेश के दमोह जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मामूली विवाद में भाजपा नेता ने नगरपालिका सीएमओ के चेहरे पर कालिख पोत दी।

दमोहMar 30, 2025 / 12:20 pm

Avantika Pandey

BJP leader smeared CMO's face with soot
MP News : मध्यप्रदेश के दमोह जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां घंटाघर से धार्मिक ध्वज हटाने के आदेश के विरोध में भाजपा(BJP) नेता अनुराग यादव और विवेक अग्रवाल ने नगरपालिका सीएमओ के चेहरे पर कालिख पोत दी। सीएमओ प्रदीप शर्मा ने ध्वज हटाने के लिए सफाईकर्मी भेजे थे। हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं को पता चला तो आक्रोश बढ़ गया।

CMO के निलंबन की मांग

घंटाघर के पास चक्काजाम कर दिया। सीएमओ के निलंबन की मांग की। इसी बीच यादव और अग्रवाल ने सीएमओ के सरकारी आवास पर जाकर कालिख पोत दी। कलेक्टर सुधीर कोचर ने जांच के आदेश दिए हैं। 10 अप्रैल तक जांच पूरी होगी।

यहां एसडीएम सस्पेंड

वहीं एक हैरान करने वाला मामला नर्मदापुरम से भी सामने आया है। यहां महिला पटवारियों से अभद्रता में सोहागपुर के एसडीएम असवान राम चिरावन को कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया। महिला पटवारियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। कलेक्टर ने जांच कराई। 12 महिला पटवारियों के बयान लिए। इसके बाद कार्रवाई हुई।
ये भी पढें – फर्जी बैंक गारंटी से बांट दिए शराब के ठेके, 7 पर FIR दर्ज

एसडीएम असवान राम चिरामन ने आरोपों को झूठा बता कहा, कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। चिरामन ने जनवरी में सिंगरौली एसडीएम रहते कार्यक्रम में महिला कर्मी से जूते का फीता बंधवाया। तब सिंगरौली से हटा नर्मदापुरम भेजा।

Hindi News / Damoh / BJP नेता ने सीएमओ के चेहरे पर पोती कालिख, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो