scriptT20 Tri Series 2025: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाएगी टी20 ट्राई सीरीज, जानें कब से होगी शुरुआत | zimbabwe-will-host-south-africa-and-new-zealand-for-tests-and-t20i-tri-series know full schedule | Patrika News
क्रिकेट

T20 Tri Series 2025: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाएगी टी20 ट्राई सीरीज, जानें कब से होगी शुरुआत

NZ-SA-ZIM T20 T20 Series Schedule: साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच ट्राई सीरीज का ऐलान हो गया है। इस दौरान जिम्बाब्वे दोनों टीमों से 2-2 टेस्ट मैच भी खेलेगी।

भारतMar 27, 2025 / 05:11 pm

Vivek Kumar Singh

Tri Series 2025
Zimbabwe Host Tri Series 2025: जिम्बाब्वे की टीम जुलाई में एक ट्राई सीरीज के मेजबानी करने जा रही है, जिसमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हिस्सा लेंगी। इस सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी और फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। आईपीएल के बाद इस सीरीज का आयोजित करने का ऐला हुआ है। इस दौरान जिम्बाब्वे की टीम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ 2-2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। ट्राई सीरीज से पहले जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगा और ट्राई सीरीज के बाद जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।

14 जुलाई से ट्राई सीरीज की शुरुआत

टी20 ट्राई सीरीज के सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे, जबकि क्वींस स्पोर्ट्स क्लब टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा। 28 जून से 2 जुलाई के बीच साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जाएगा, तो 6 से 10 जुलाई के बीच दोनों टीमें दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलेगी। इसके बाद 14 जुलाई से ट्राई सीरीज की शुरुआत होगी। 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच जिम्बाब्वे की टीम न्यूजीलैंड के साथ पहले टेस्ट खेलेगी और 7 से 11 अगस्त के बीच दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा।
यह पहली बार होगा जब प्रोटियाज टीम 2014 के बाद से जिम्बाब्वे में टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद ट्राई सीरीज खेली जाएगी, जिसमें प्रत्येक टीम एक दूसरे के साथ दो-दो बार खेलेगी। 2018 के बाद से यह जिम्बाब्वे में पहली टी20 ट्राई सीरीज खेली जाएगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर माकोनी ने उम्मीद जताई कि यह संभावित ऐतिहासिक घरेलू सीज़न देश में खेल को बढ़ावा देने में भूमिका निभाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 Tri Series 2025: न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाएगी टी20 ट्राई सीरीज, जानें कब से होगी शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो