आईपीएल में लंबे -लंबे सिक्स लगाने वाला यह खिलाड़ी इससे पहले कभी किसी राज्य के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेला है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत को मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग से खोज कर निकाला है। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में अनिकेत का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने सिर्फ 6 मैचों में 273 रन बनाए थे। जिसमें ताबड़तोड़ 41 गेंदों में 123 रन की पारी भी शामिल थी।
अनिकेत ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल ट्राइल दिया था। उन्होंने बताया कि ट्राइल के दौरान उन्हें सिमुलेशन में बल्लेबाजी करने को कहा गया। पहले पावरप्ले उन्हें 6 ओवरों में 65 रन बनाने के लिए कहा गया। अनिकेत ने बताया, ‘दो कि जोड़ी में बल्लेबाजी करनी थी और अगर इस दौरान आप आउट हो जाते हैं तो सिमुलेशन से बाहर बैठना पड़ता। पावरप्ले का स्कोर हमने पहले ही हासिल कर लिया। लेकिन हमें सभी 6 ओवर खेलने को कहा गया और मैंने अकेले 72 रन बनाए।’
अनिकेत ने आगे बताया कि इसके बाद उन्हें 8 ओवर में 85 से ज्यादा रन बनाने को कहा गया। जिसे हमने मात्र चार ओवर में हासिल कर लिया। जिसमें से 64 रन अकेले अनिकेत ने बनाए थे। यह अनिकेत के जीवन का सबसे टर्निंग पॉइंट था। जिसे सनराइजर्स हैदराबाद भी नज़र अंदान नहीं कर पाया। मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने उन्हें बेस प्राइज़ 30 लाख रुपये में खरीद लिया।