scriptSRH vs MI Pitch Report: फिर हैदराबाद के बल्लेबाज करेंगे छक्के चौकों की बारिश या बुमराह एंड कंपनी पड़ेगी भारी? जानें कैसी है पिच | srh vs mi pitch report hindi ipl 2025 match 41st venue rajiv gandhi stadium hyderabad pitch analysis rohit sharma | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs MI Pitch Report: फिर हैदराबाद के बल्लेबाज करेंगे छक्के चौकों की बारिश या बुमराह एंड कंपनी पड़ेगी भारी? जानें कैसी है पिच

Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Pitch Report: आईपीएल के 41वें मुकाबले में हैदराबाद का सामना मुंबई से होगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने सामने होने जा रही हैं।

भारतApr 22, 2025 / 02:37 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 SRH vs MI Pitch Report
IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Pitch Report: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था, तो जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स के आगे SRH के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे। अब दोनों टीमें फिर से आमने सामने होने जा रही हैं लेकिन मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा। यहा बल्लेबाजों का चलगा सिक्का या गेंदबाज होंगे हावी। चलिए जानते हैं कैसी है हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच।

संबंधित खबरें

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच के बारे में वैसे एक दम सटीक भविष्यवाणी करना मुश्किल है। वैसे तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। पिच गेंदबाजों के लिए कब्रगाह की तरह है। फ्लैट फिच पर रन बनाना इतना आसान होता है कि अक्सर यहां हाईस्कोरिंग मुकाबले देखे जाते हैं। हालांकि कई मौकों पर तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाकर हैरान भी किया है। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 230 रन है तो दूसरी पारी में 186 रन बनते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायदे, सिमरजीत सिंह और स्मरण रविचंद्रन।

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवॉन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, करन शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वी. सत्यनारायण पेनमत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs MI Pitch Report: फिर हैदराबाद के बल्लेबाज करेंगे छक्के चौकों की बारिश या बुमराह एंड कंपनी पड़ेगी भारी? जानें कैसी है पिच

ट्रेंडिंग वीडियो