हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से अक्सर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इसी वजह से यहां हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। पिछले मुकाबले में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन का स्कोर किया था, जो कि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, गुरुवार को हैदराबाद का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। ऐसे दर्शक पूरे मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा। लखनऊ सुपर जाइंट्स स्क्वाड
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, शमर जोसेफ, अवेश खान, आकाश दीप, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, मयंक यादव।