कागज पर रॉयल्स का पलड़ा भारी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अब तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं और एक बार ही जीत का स्वाद चख पाई है। लखनऊ को आखिरी और इकलौती जीत साल 2023 में मिली थी। उससे पहले 2022 में दोनों टीमें 2 बार आमने सामने हुईं और दोनों मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी। इतिहास 2024 में फिर दोहराया गया और राजस्थान ने फिर डबल हेडर में लखनऊ को शिकस्त दी। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में राजस्थान ने 3 बार पहले बल्लेबाजी की है और तीनों में जीत हासिल की है। दो बार बाद में बल्लेबाजी की है और एक में जीत और एक में हार मिली है। अंक तालिका में LSG बेहतर
दोनों टीमों के बीच का हाई स्कोर 199 रन है, जो राजस्थान रॉयल्स ने बनाया था। राजस्थान के खिलाफ लखनऊ की टीम का हाई स्कोर 196 रन है। 154 रन लखनऊ का सबसे छोटा स्कोर है और राजस्थान की टीम का सबसे छोटा स्कोर 144 रन है। इस सीजन लखनऊ ने 7 में से 4 मैच जीते हैं तो राजस्थान ने 2 ही जीते हैं। अपने होमग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी और
अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।