scriptRR vs LSG Head To Head: लखनऊ के खिलाफ आसानी से जीतेगी राजस्थान रॉयल्स? जानें क्या कहते हैं आंकड़े | rr vs lsg head to head ipl 2025 rajasthan royals vs lucknow super giants head to head in ipl sanju samson rishabh pant | Patrika News
क्रिकेट

RR vs LSG Head To Head: लखनऊ के खिलाफ आसानी से जीतेगी राजस्थान रॉयल्स? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने सामने होंगी।

भारतApr 18, 2025 / 12:24 pm

Vivek Kumar Singh

RR vs LSG Head to Head in IPL
RR vs LSH Head to Head in IPL: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है तो लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे है। दोनों टीमों का इस सीजन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन अंक तालिका में लखनऊ की स्थिति राजस्थान रॉयल्स से थोड़ी बेहतर नजर आ रही है। आरआर ने जहां अब तक 7 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 मैच जीते हैं तो लखनऊ ने इतने ही मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं। हालांकि दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है।

कागज पर रॉयल्स का पलड़ा भारी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अब तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं और एक बार ही जीत का स्वाद चख पाई है। लखनऊ को आखिरी और इकलौती जीत साल 2023 में मिली थी। उससे पहले 2022 में दोनों टीमें 2 बार आमने सामने हुईं और दोनों मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी। इतिहास 2024 में फिर दोहराया गया और राजस्थान ने फिर डबल हेडर में लखनऊ को शिकस्त दी। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में राजस्थान ने 3 बार पहले बल्लेबाजी की है और तीनों में जीत हासिल की है। दो बार बाद में बल्लेबाजी की है और एक में जीत और एक में हार मिली है।

अंक तालिका में LSG बेहतर

दोनों टीमों के बीच का हाई स्कोर 199 रन है, जो राजस्थान रॉयल्स ने बनाया था। राजस्थान के खिलाफ लखनऊ की टीम का हाई स्कोर 196 रन है। 154 रन लखनऊ का सबसे छोटा स्कोर है और राजस्थान की टीम का सबसे छोटा स्कोर 144 रन है। इस सीजन लखनऊ ने 7 में से 4 मैच जीते हैं तो राजस्थान ने 2 ही जीते हैं। अपने होमग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी और अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs LSG Head To Head: लखनऊ के खिलाफ आसानी से जीतेगी राजस्थान रॉयल्स? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो