हालांकि ये सवाल बंद नहीं हुए और जब रोहित शर्मा खिताब जीतकर देश लौटे तब भी उनसे इस तरह के सवाल पूछे गए। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि फाइनल में अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। दरअसल 2024 में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने टी20 से संन्यास ले लिया था। ऐसे में उसी घटना को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी।
हालांकि हुआ कुछ नहीं। खिताबी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर खिताब जीता। पूरे टूर्नामेंट में रनों के लिए तरसने वाले रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम इंडिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। रोहित शर्मा जब टीम के खिलाड़ियों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मना रहे थे तब भी उनसे ये सवाल पूछा गया, तो रोहित ने जवाब में कहा कि अभी कोई रिटायर नहीं हो रहा है।
2027 में खेलने को लेकर क्या बोले रोहित?
इस सवाल ने रोहित शर्मा का पीछा घर लौटने के बाद भी नहीं छोड़ा। खिताबी जीत के बाद जब रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ देश लौटे, तब उनसे ये सवाल थोड़ा घुमाकर पूछा गया। इस बार रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या वह 2027 में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप में हिस्सा लेंगे? रोहित शर्मा ने कहा, “देखिए, मैं देखना चाहता हूं कि मैं कितना अच्छा खेल पाता हूं, फिलहाल मैं अच्छा खेल रहा है और इस टीम के लिए जो भी कुछ कर रहा हूं, उसमें मुझे मजा आ रहा है। मेरे होने से टीम को भी अच्छा लग रहा है, जो कि अच्छी बात है। मैं 2027 को लेकर कुछ नहीं सोच रहा क्योंकि वह बहुत दूर है, लेकिन मैंने अपने सभी रास्ते खुले रखे हैं।”