scriptODI Tri Series 2025: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ टीम इंडिया खेलेगी ट्राई सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल | odi tri series 2025 full schedule team india will play with south africa and sri lanka here is all details | Patrika News
क्रिकेट

ODI Tri Series 2025: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ टीम इंडिया खेलेगी ट्राई सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

ODI Tri Series 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका से खेलेगी। सीरीज में हर टीम डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में चार मैच खेलेगी, जिसमें शीर्ष दो टीमें 11 मई को फाइनल में आमने-सामने होंगी।

भारतMar 07, 2025 / 07:29 am

satyabrat tripathi

ODI Tri Series 2025: भारत अप्रैल और मई में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय महिला वनडे सीरीज खेलेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह त्रिकोणीय महिला वनडे सीरीज वर्ष के आखिर में भारत में होने वाले 50 ओवर के महिला विश्व कप मुकाबलों की तैयारियों के लिए लिहाज से महत्वपूर्ण है।

संबंधित खबरें

श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें भारत का पहला मैच 27 अप्रैल को मेजबान श्रीलंका से होगा। सीरीज में हर टीम डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में चार मैच खेलेगी, जिसमें शीर्ष दो टीमें 11 मई को फाइनल में आमने-सामने होंगी।
यह भी पढ़ें

IND vs NZ Final: ‘टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतना मुश्किल’, वसीम अकरम ने बताई सबसे बड़ी चुनौती

वर्ष 2025 की शुरुआत में भारत ने आयरलैंड के साथ घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें मेजबान टीम विजयी रही थी। पिछले साल के आखिर में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, लेकिन प्रोटियाज टीम 1-2 से हार गई थी।
श्रीलंका वर्तमान में न्यूजीलैंड से तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीनों टीमे आगामी आईसीसी महिला विश्व कप में भाग लेने के लिए तैयार हैं, जो इस वर्ष के अंत में भारत में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy Final: जब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी टीम इंडिया, जानें क्या हुआ था पिछली बार

त्रिकोणीय महिला वनडे सीरीज का कार्यक्रम

श्रीलंका vs भारत- 27 अप्रैल
भारत vs साउथ अफ्रीका- 29 अप्रैल
श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका- 1 मई
श्रीलंका vs भारत – 4 मई
साउथ अफ्रीका vs भारत- 6 मई
श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका – 8 मई
फाइनल – 11 मई

Hindi News / Sports / Cricket News / ODI Tri Series 2025: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ टीम इंडिया खेलेगी ट्राई सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो