कैसी है बेंगलुरु स्टेडियम की पिच?
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स मारने में इसलिए भी मजा आता है क्योंकि यहां की बाउंड्री छोटी होती हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है लेकिन बाद में उनकी मुश्किलें बढ़ती जाती हैं। हालांकि जिस टीम में बेहतर स्पिनर होते हैं, उनका पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करती है।
बेंगलुरु के स्टेडियम में IPL के आंकड़े
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विकेट आमतौर पर तेज गेंदबाजों के खाते में जाते हैं लेकिन स्पिनर्स को थोड़ी भी मदद मिली तो वे गेम पलटने का माद्दा रखते हैं। आईपीएल में अब तक इस मैदान पर 95 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमे से 41 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 50 बार जीत मिली है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन है। इसी मैदान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना था, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन ठोक दिए थे। मेजबान बेंगलुरु की टीम 82 रन पर ढेर हो चुकी है तो इस मैदान का सबसे छोटा स्कोर है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाले मुकाबले में इन 6 खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होगी। विराट कोहली इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं, तो कप्तान रजत पाटीदार भी कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट दिल्ली के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। दूसरी ओर दिल्ली के लिए केएल राहुल, मिचेल स्टार्क और कप्तान अक्षर पटेल दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और बेंगलुरु में टीम की जीत का चौका लगाने के लिए पूरी ताकत झोंकना चाहेंगे।