scriptCSK vs KKR Pitch Report: चेपक में गरजेंगे बल्लेबाज या स्पिनर्स का चलेगा सिक्का? जानें किसके फेवर में पिच | csk vs kkr pitch report ma chidambaram stadium chennai ipl 2025 match 25 pitch analysis ms dhoni ajinkya rahane | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs KKR Pitch Report: चेपक में गरजेंगे बल्लेबाज या स्पिनर्स का चलेगा सिक्का? जानें किसके फेवर में पिच

MA Chidambaram Pitch Report in Hindi IPL 2025 CSK vs KKR: चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स पिछले दोनों मैच हार चुकी है और शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता का सामने करेगी।

भारतApr 10, 2025 / 12:21 pm

Vivek Kumar Singh

MA Chidambaram Pitch Report in HIndi IPL 2025 CSK vs KKR
CSK vs KKR, MA Chidambaram Pitch Report, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की हालत ज्यादा खराब है। टीम अपने घर ही पिछले दोनों मुकाबले हार चुकी है। चेपक में चेन्नई लगातार तीसरा मुकाबला खेलेगी। शुरुआती मैचों में स्पिनर्स ने जो जादू बिखेरी थी, वह पिछले मैच में गायब नजर आई थी। इस बार सामने वाली टीम के पास भी वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं, जिससे कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है। हालांकि पिछले दो मैचों पर नजर डालें तो बल्लेबाजी भी यहां बेहतर हुई है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले में किस किसके फेवर में होगी।

संबंधित खबरें

CSK vs KKR के लिए चेपक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम को चेपक के नाम से भी जाना जाता है। यहां हमेशा स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती रही है और बल्‍लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहता है। हालांकि पिछले दो मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीमों से साबित किया है कि थोड़ा संयम के साथ बल्लेबाजी की जाए तो बड़े रन बनाए जा सकते हैं। दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है और स्पिनर्स को काफी दिक्कत होती है। इसके बावजूद पिछले दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य हासिल करने से चूक गई है।

CSK vs KKR में विशाल स्कोर की उम्मीद

आईपीएल के 18वें सीजन में चेपक में ये चौथा मैच है। धीरे धीरे पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती जा रही है। आमतौर पर पिच पर जितना ज्यादा मैच होता है, पिच स्लोव होती जाती है लेकिन अब तक तीनों मैचों पर नजर डालें तो स्कोर बढ़ते गए हैं। सीजन का पहला मैच सीएसके और एमआई के बीच खेला गया था। उस मैच में मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए थे। दूसरे मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी की और 196 रन बनाए। तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और 183 रन बनाए। पहले मैच में यहां 313 रन बने, दूसरे मैच में 342 रन बने तो तीसरे मैच में कुल 341 रन बने।
एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक 80 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहा है, जिन्होंने 48 बार जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को 32 मौकों पर सफलता मिली है। चेपक चेन्नई का होमग्राउंड है लेकिन वो भी यहां पिछले दोनों मैचों में लक्ष्य का सफलता पूर्वक पीछा नहीं कर पाए हैं। यही वजह है कि टॉस जीतने वाली टीमें यहां अक्सर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs KKR Pitch Report: चेपक में गरजेंगे बल्लेबाज या स्पिनर्स का चलेगा सिक्का? जानें किसके फेवर में पिच

ट्रेंडिंग वीडियो