scriptPBKS vs RCB Highlights: पंजाब को सात विकेट से हराया तीसरे स्थान पर पहुंचा बेंगलुरु, कोहली और पडिक्कल ने जड़े अर्धशतक | Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, highlights Virat kohli and Devdutt Padikkal fifty helped RCb to beat PBKS by 7 wickets in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs RCB Highlights: पंजाब को सात विकेट से हराया तीसरे स्थान पर पहुंचा बेंगलुरु, कोहली और पडिक्कल ने जड़े अर्धशतक

PBKS vs RCB: पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में बेंगलुरु की टीम ने यह स्कोर 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

भारतApr 20, 2025 / 09:44 pm

Siddharth Rai

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025: पूर्व कप्तान विराट कोहली और खब्बू बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ RCB के 10 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में बेंगलुरु की टीम ने यह स्कोर 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी अनुभवपूर्ण पारी से टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।
कोहली ने अंत तक टिककर खेला और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। कोहली के साथ देवदत्त पडिक्कल ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। पडिक्कल की आक्रामक पारी ने शुरुआत में ही पंजाब पर दबाव बना दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs RCB Highlights: पंजाब को सात विकेट से हराया तीसरे स्थान पर पहुंचा बेंगलुरु, कोहली और पडिक्कल ने जड़े अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो