scriptIPL 2025 में इन खिलाड़ियों ने किया कमाल, सर्वाधिक रन हों या विकेट टॉप पर भारतीयों का कब्‍जा | Players with most runs and most wickets in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 में इन खिलाड़ियों ने किया कमाल, सर्वाधिक रन हों या विकेट टॉप पर भारतीयों का कब्‍जा

IPL 2025 Stats: आईपीएल 2025 में शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा दिखा है। इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का मामला हो या फिर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का दोनों में ही भारतीय खिलाड़ी टॉप पर हैं।

भारतApr 23, 2025 / 11:34 am

lokesh verma

IPL 2025 Stats: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अब तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं। यानी लीग का आधे से अधिक सफर पूरा हो चुका है। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। खास बात ये है कि अब तक सर्वाधिक रन और विकेट के मामले में टॉप पर भारतीय खिलाड़ी ही मौजूद हैं। बल्लेबाजों में सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन शीर्ष पर हैं। वहीं, सबसे ज्‍यादा विकेट गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्‍णा ने चटकाए हैं।

संबंधित खबरें

सुदर्शन सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने 8 पारियों में 52.12 की औसत से रन बनाए हैं। वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं। उनके इस प्रदर्शन ने जीटी को टॉप पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है। लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने 377 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 9 पारियां खेली हैं और 47.12 की औसत से रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 204.89 का रहा है, जो बहुत तेज है।

पूरन ने जड़े सबसे ज्‍यादा छक्‍के

तीसरे नंबर पर जीटी के बल्लेबाज जोस बटलर मौजूद हैं, जिन्होंने 8 पारियों में 71.20 की औसत से 356 रन बनाए हैं। बटलर का स्ट्राइक रेट भी 165.58 का रहा है। इस तरह जीटी के इन दो बल्लेबाजों का शीर्ष रन स्कोरर में शानदार प्रदर्शन रहा है। सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी पूरन ही छाए हुए हैं, जिन्होंने अब तक सर्वाधिक 31 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद श्रेयस अय्यर ने 20 छक्के लगाए हैं।
यह भी पढ़ें

केएल राहुल ने संजीव गोयनका को किया नजरअंदाज, दिल्‍ली को जिताकर हाथ मिलाया लेकिन…

प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए सबसे ज्‍यादा विकेट

गुजरात टाइटंस विकेट के मामले में भी टॉप पर मौजूद हैं। उसके गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 8 पारियों में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनकी औसत केवल 14.12 की रही है। जीटी के ही साई किशोर ने 8 पारियों में 12 विकेट हासिल किए हैं। वह सीजन में सर्वाधिक विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 8 पारियों में 12 विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी औसत साई किशोर की तुलना में ज्यादा है।

वरुण चक्रवर्ती सबसे किफायती गेंदबाज

अगर सबसे किफायती गेंदबाजों की बात करें तो केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने कसी हुई गेंदबाजी करके अब तक सीजन का बेस्ट इकॉनमी रेट बनाए रखा है। उनका इकॉनमी केवल 6.48 का है। दूसरे स्थान पर कुलदीप यादव मौजूद हैं, जिन्होंने 6.50 की इकॉनमी निकाली है। यह दोनों ही खिलाड़ी स्पिनर हैं और आईपीएल 2025 में अब तक किसी और गेंदबाज की इकॉनमी 7 से कम नहीं रही है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 में इन खिलाड़ियों ने किया कमाल, सर्वाधिक रन हों या विकेट टॉप पर भारतीयों का कब्‍जा

ट्रेंडिंग वीडियो