scriptPBKS vs RCB Head to Head: पंजाब से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी | Punjab Kings vs royal challengers bengaluru head to head stats in ipl | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs RCB Head to Head: पंजाब से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी

PBKS vs RCB Head to Head Stats: आईपीएल 2025 में रविवार 20 अप्रैल मुल्‍लांपुर में पंजाब किंग्‍स की फिर आरसीबी से भिड़ंत होगी। आरसीबी इस मैच में पंजाब से पिछली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी। इस अहम मैच से पहले जान लीजिये आईपीएल में दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड-

भारतApr 19, 2025 / 10:17 am

lokesh verma

PBKS vs RCB Head to Head Stats in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। इसके साथ ही टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग भी तेज हो चुकी है। इस सीजन का 37वां मुकाबला मुल्‍लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक बार फिर आरसीबी का सामना पंजाब किंग्‍स से होगा। पिछले मैच में पंजाब से पांच विकेट से हारने वाली आरसीबी उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। इस मैच से पहले हम आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों में से आईपीएल में अब तक किसका पलड़ा ज्‍यादा भारी रहा है?

संबंधित खबरें

RCB vs PBKS Head to Head Stats

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक दोनों की भिड़ंत कुल 34 बार हुई है। इनमें से पंजाब किंग्‍स ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं तो वहीं आरसीबी ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। इस तरह अभी तक पंजाब का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

पंजाब किंग्स टीम स्क्वाड

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशाक, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश।
यह भी पढ़ें

पंजाब किंग्‍स और आरसीबी की कल फिर होगी भिड़ंत, प्‍लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्क्वाड

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs RCB Head to Head: पंजाब से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी

ट्रेंडिंग वीडियो