scriptPriyansh Arya: दिल्ली की गुमनाम गलियों से आईपीएल स्टार तक, जानें गौतम गंभीर से क्या है रिश्ता | priayansh arya cricketer profile fastest century against chennai super kings for punjab kings in ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Priyansh Arya: दिल्ली की गुमनाम गलियों से आईपीएल स्टार तक, जानें गौतम गंभीर से क्या है रिश्ता

Priyansh Arya In IPL 2025: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोक दिया। उन्होंने 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से 42 गेंदों में 103 रन की पारी खेली और आईपीएल का पांचवां सबसे तेज शतक लगाया।

भारतApr 10, 2025 / 09:22 am

Vivek Kumar Singh

Priyansh Arya
Priyansh Arya Delhi to Punjab Kings: देश में लाखों लड़के क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन जो सही समय पर मौके भुना लेता है, वही पहचान बनाने में सफल होता है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आइपीएल मुकाबले में 103 रन की तूफाना पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के 24 वर्षीय बल्लेबाज प्रियांश आर्या को यह मौका पिछले साल खेली गई दिल्ली प्रीमियर लीग टी-20 के पहले संस्करण में मिला था। उस लीग के दौरान प्रियांश ने साउथ दिल्ली के लिए खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली के स्पिनर मनन के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। इस प्रदर्शन से वे आइपीएल फ्रेंचाइजी की नजरों में आए और कुछ महीने बाद हुई मेगा नीलामी में उनके ऊपर पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपए का बड़ा दांव लगाया।

पूर्व क्रिकेटर ने पहचानी काबिलियत

प्रियांश दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली की टीम के लिए खेलते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद दिल्ली टीम के चयनकर्ता उनसे बहुत अधिक प्रभावित नहीं थे। उन्होंने प्रियांश को रणजी टीम में जगह नहीं दी। ऐसे में पूर्व बल्लेबाज और चयनकर्ता देवांग गांधी ने प्रियांश की काबिलियत पहचानी।

इस तरह मिला आइपीएल में मौका

देवांग गांधी ने कहा, दिल्ली के चयनकर्ताओं को लगता था कि प्रियांश लाल गेंद से रन नहीं बना सकता। उनके इस नजरिए से प्रियांश निराश था, लेकिन मुझे उसके अंदर काफी प्रतिभा दिखी। मैं उसे दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली के पास ले गया। गांगुली को उसकी बल्लेबाजी अच्छी लगी और उन्होंने नीलामी में दांव लगाने का फैसला किया।

लेकिन रिकी पोंटिंग ने मार ली बाजी

प्रियांश ने पंजाब किंग्स टीम में ट्रायल दिया और उनकी बल्लेबाजी से मुख्य कोच रिकी पोंटिंग काफी प्रभावित हुए। आइपीएल नीलामी में पंजाब और दिल्ली के बीच प्रियांश को लेने के लिए बोली लगी, लेकिन आखिर में बाजी पंजाब किंग्स टीम ने मार ली।

जहां सीखे गौतम गंभीर, वहीं से ली ट्रेनिंग

प्रियांश दिल्ली में अशोक विहार के रहने वाले हैं और उनके पिता सरकारी स्कूल में टीचर है। उन्होंने 10 साल की उम्र में संजय भारद्वाज की अकादमी में कोचिंग लेना शुरू किया। इस अकादमी से गौतम गंभीर, नीतीश राणा और स्पिनर अमित मिश्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ी निकले हैं। कोच संजय भार्दवाज ने कहा, शतक लगाने के बाद प्रियांश का मेरे पास फोन आया था। मैंने कहा, आज क्या हो गया था, तो उसने हंसते हुए कहा, कुछ नहीं सर, जो हुआ वो ईश्वर की मर्जी से हुआ।

Hindi News / Sports / Cricket News / Priyansh Arya: दिल्ली की गुमनाम गलियों से आईपीएल स्टार तक, जानें गौतम गंभीर से क्या है रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो