इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टीम में एक बदलाव किया है। RCB ने लियाम लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड को टीम में जगह दी है। वहीं श्रेयस अय्यर ने टीम में किसी तरह के बदलाव का निर्णय नहीं लिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट– हरप्रीत बरार, विजयकुमार, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)– फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्सीट्यूट– देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
PBKS vs RCB: हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इस मुकाबले से पहले कुल 34 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबला में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। पंजाब किंग्स ने जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 18 मैच में जीत दर्ज की है, वहीं उसे 16 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।