PSL 2025: विकेट लेने के बाद खुशी से पागल हुआ पाकिस्तानी गेंदबाज, साथी खिलाड़ी के मुंह पर मारा मुक्का, वीडियो वायरल
PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के 12 मुकाबले में मुल्तांस सुल्तान के 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन के जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 9 विकेट पर 195 रन ही बना सकी।
PSL 2025: मुल्तान सुल्तांस ने भले ही 22 अप्रैल को पाकिस्तान सुपर लीग के 12वें मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को 33 रन से हरा दिया हो, लेकिन उसके तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज उबैद शाह गलत कारणों से सुर्खियों में हैं। दरअसल, 19 वर्षीय दाहिने हाथ के युवा तेज गेंदबाज ने खुशी में साथी खिलाड़ी को ही मुक्का मारकर मैदान पर गिरा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुल्तान सुल्तांस ने PSL 2025 के 12वें मैच में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यासिर खान के शानदार अर्द्धशतक (87 रन, 44 गेंद, 6 चौके और 6 छक्के) से मुल्तान सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 19 वर्षीय उबैद शाह को गेंद 15वें ओवर में गेंद थमाई। इस ओवर में सैम बिलिंग्स ने उबैद शाह की गेंद पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिए। हालांकि 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैम बिलिंग्स को आउट करने में सफलता मिल गई। सैम बिलिंग्स 23 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट करने की खुशी में तेज गेंदबाज ने जोरदार जश्न मनाया। इस दौरान उबैद शाह ने अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी और विकेट-कीपर उस्मान खान के मुंह पर जोरदार मुक्का मार दिया।
उबैद का मुक्का इतनी तेज से लगा कि उस्मान खान मैदान पर ही गिर पड़े। दर्द से उबरने के बाद उस्मान खान उबैद शाह पर भड़क गए। हालाकि उबैद शाह ने तुरंत उस्मान खान से इसके लिए माफी मांगी। मैच के दौरान इस तरह के वाकये से उस्मान खान बेहद गुस्से में नजर आए। मैदान में कुछ पल के लिए माहौल तनावपूर्ण भी हो गया था। जब यह घटना बड़े पर्दे पर दोबारा दिखाई गई तो मैदान पर तथा डगआउट में मौजूद खिलाड़ियों में हास्यपूर्ण प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के इस मैच में मुल्तांस सुल्तान के 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन के जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 9 विकेट पर 195 रन ही बना सकी। इस तरह मुल्तांस सुल्तान ने मौजूदा सीजन की पहली जीत हासिल की। इस जीत के बावजूद मुल्तान सुल्तान 4 मैच में 1 जीत और 3 हार के साथ PSL 2025 Points Table में सबसे निचले पायदान ( छठे नंबर) पर है।
Hindi News / Sports / Cricket News / PSL 2025: विकेट लेने के बाद खुशी से पागल हुआ पाकिस्तानी गेंदबाज, साथी खिलाड़ी के मुंह पर मारा मुक्का, वीडियो वायरल