मैडी ग्रीन का शानदार शतक
श्रीलंकाई महिलाओं के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। उसने 59 के स्कोर तक अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए। सूजी बेट्स 5 रन, एम्मा मैकलियोड 6 रन, ब्रुक हैलीडे 6 रन और जॉर्जिया प्लिमर 28 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई मैडी ग्रीन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। इसाबेला गेज (19), जेस केर (38) रन बनाकर आउट हुई। मैडी ग्रीन ने 109 गेंदों में 7 चौके लगाते हुए (100) रन बनाए। वह 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर रनआउट हुई। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। मैडी ग्रीन को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका की हर्षिता का प्रयास हुआ बेकार
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 31 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिए। कप्तान चमारी अट्टापटू 11 रन और विशमी गुणरत्ने 8 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा और कविशा दिलहारी की जोड़ी ने पारी संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई। ईडन कार्सन ने कविशा दिलहारी (25) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। मनुडी नानायक्कारा और इनोशी प्रियदर्शनी तो खाता भी खोल नहीं सकी जबकि हर्षिता समरविक्रमा ने 77 गेंदों में चार चौकों की मदद से 59 रन की पारी खेली। नीलक्षिका सिल्वा ने 20 रन, अनुष्का संजीवनी ने 13 रन, अचिनी कुलसुरिया एक रन, चेतना विमुक्ति 3 रन बनाकर आउट हुई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका की पूरी टीम 46.4 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की हन्ना रोवे की घातक गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की हन्ना रोवे मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज रही हैं। उन्होंने 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल है। ब्री इलिंग और ईडन कार्सन को दो-दो विकेट झटके। सूजी बेट्स ने एक बल्लेबाज को आउट किया। वहीं, श्रीलंका की ओर से चमारी अट्टापटू ने 2 विकेट चटकाए। अचिनी कुलसुरिया, इनोशी प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।