scriptNZ vs PAK: वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, यह दिग्गज बल्लेबाज चोट के चलते सीरीज से बाहर हुआ | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK: वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, यह दिग्गज बल्लेबाज चोट के चलते सीरीज से बाहर हुआ

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “सीरीज की पूर्व संध्या पर कप्तान टॉम लेथम का चोटिल होना निश्चित रूप से निराशाजनक है और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले माइकल के साथ टीम सुरक्षित हाथों में है।”

भारतMar 27, 2025 / 05:58 pm

Siddharth Rai

New Zealand vs Pakistan ODI series: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है टीम के कप्तान टॉम लैथम चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गये है। लैथम को इस सप्ताह दाहिने हाथ में चोट लगी थी। प्रशिक्षण के दौरान लैथम के हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि एक्स-रे रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि हुई है। लैथम की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल टीम की कमान संभालेंगे जबकि हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “सीरीज की पूर्व संध्या पर कप्तान टॉम लेथम का चोटिल होना निश्चित रूप से निराशाजनक है और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले माइकल के साथ टीम सुरक्षित हाथों में है।”
उन्होंने कहा, “हमें इस दौरे में लचीलापन रूख रखना होगा क्योंकि कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से उपलब्ध नहीं थे। इससे अन्य खिलाड़ियों को अवसर मिले और पहली बार रीस मारियू को टीम में शामिल करना अच्छा लगा, साथ ही हेनरी का स्वागत भी हुआ।”
उन्होंने कहा, “तीन महीने की चोट के बाद वापसी करने के बाद से हेनरी अच्छी फॉर्म में हैं और उनके आने से टीम में बहुमूल्य कौशल और अनुभव जुड़ेगा।” गौरतलब है कि न्यूजीलैंड पाकिस्तान के साथ होने वाले एकदिवसीय सीरीज की मेजवानी कर रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK: वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, यह दिग्गज बल्लेबाज चोट के चलते सीरीज से बाहर हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो