scriptNZ vs PAK 2nd ODI Highlights: पाकिस्तान को 84 रन से रौंदकर न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर भी किया कब्जा | nz vs pak 2nd odi highlights New Zealand beat Pakistan bu 84 runs in Hamilton | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK 2nd ODI Highlights: पाकिस्तान को 84 रन से रौंदकर न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर भी किया कब्जा

NZ vs PAK 2nd ODI Highlights: मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 से जीतने के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में 84 रन से शानदार जीत दर्ज की है।

भारतApr 02, 2025 / 11:50 am

lokesh verma

New Zealand vs Pakistan 2nd ODI Highlights: न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीतने के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 84 रन से शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन टांगे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने महज 32 रन के अंदर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए और अंत में पूरी टीम 208 रन पर ढेर हो गई।

न्यूजीलैंड ने बनाए 292 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल हे ने 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 99 रन बनाए। वह सिर्फ 1 रन से अपने पहले शतक से चूक गए। इसके अलावा मुहम्मद अब्बास ने 41 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान की ओर से वसीम और सूफियान ने दो-दो विकेट हासिल किए।

बेन सियर्स ने लिया पांच विकेट हॉल 

न्यूजीलैंड के 293 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने महज 32 रन के भीतर अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। और अंत में पूरी पारी महज 208 के स्कोर पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने 73 और नसीम शाह ने 51 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। वहीं, न्‍यूजीलैंड की ओर से बेन सियर्स ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया तो जैकब डफी ने तीन विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK 2nd ODI Highlights: पाकिस्तान को 84 रन से रौंदकर न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर भी किया कब्जा

ट्रेंडिंग वीडियो