जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात
मुंबई के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए जस्टिन लैंगर ने तेज गेंदबाजों को पूरी तरह से फिट करने में मदद करने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की जमकर तारीफ की। मयंक के अलावा चोटिल हुए एलएसजी के तेज गेंदबाज आवेश खान और आकाश दीप को पूरी तरह से फिट कर दिया गया है, जो अब
आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं।
एनसीए में गेंदबाजी कर रहे मयंक
लैंगर ने बताया कि मयंक पूरी तरह से फिट है, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए वाकई बहुत खुशी की बात है। हमने पिछले साल उसका प्रभाव देखा था। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है, जिसने मयंक से तेज गेंदबाजी की हो। वह पूरी तरह से फिट है और वापसी के लिए तैयार है। लैंगर ने बताया कि मयंक ने कल बेंगलुरु स्थित एनसीए में अच्छी गेंदबाजी की है। जनवरी में फिट होने की थी उम्मीद
बता दें कि उम्मीद थी कि मयंक जनवरी में भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन पांच महीने के रिहैब के बाद भी तेज गेंदबाज ठीक नहीं हो पाए। इससे पहले उन्हें पैर की अंगुली में भी चोट लगी थी, जिसके कारण उनकी वापसी में देरी हुई। मयंक ने लगातार 150 किलोमीटर से ज़्यादा की रफ़्तार से गेंद फेंकने की अपनी क्षमता से सभी को प्रभावित किया था।