scriptLSG vs MI, Pitch Report: क्या फिर हाईस्कोरिंग होगा मुक़ाबला या पिच में होगा बदलाव? जानें लखनऊ की पिच का हाल | Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, Ekana Cricket Stadium pitch report Lucknow rain weather forecast IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs MI, Pitch Report: क्या फिर हाईस्कोरिंग होगा मुक़ाबला या पिच में होगा बदलाव? जानें लखनऊ की पिच का हाल

LSG vs MI:इकाना स्टेडियम की पिच पूरी तरह से लाल मिट्टी की बनी होती है, जो अपनी गति और उछाल के लिए जानी जाती है। यह एक हाई स्कोरिंग विकेट होने के बावजूद, इसकी लंबी बाउंड्री गेंदबाजों को कुछ राहत देती है।

भारतApr 03, 2025 / 02:37 pm

Siddharth Rai

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, Pitch report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 16वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है।

संबंधित खबरें

दूसरी जीत की तलाश में LSG

लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी पिछली भिड़ंत में हार के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था, जिससे पंजाब को सीजन की दूसरी जीत मिली। अब पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ अपनी दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी।

इकाना स्टेडियम की पिच –

इकाना स्टेडियम की पिच पूरी तरह से लाल मिट्टी की बनी होती है, जो अपनी गति और उछाल के लिए जानी जाती है। यह एक हाई स्कोरिंग विकेट होने के बावजूद, इसकी लंबी बाउंड्री गेंदबाजों को कुछ राहत देती है। पिच पर घास की समान परत होती है, जिससे सीम मूवमेंट कम होता है, लेकिन स्पिनरों को टर्न और उछाल मिलने की संभावना रहती है।

स्पिन गेंदबाजों को मिलता है फायदा

परंपरागत रूप से, यह पिच धीमी रही है, जिससे बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाती है क्योंकि गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आती। स्पिन गेंदबाज यहां सफल रहते हैं, क्योंकि उन्हें ग्रिप और टर्न का फायदा मिलता है, जबकि विविधताओं वाले तेज गेंदबाज भी प्रभावी हो सकते हैं। ओस का ज्यादा असर होने की संभावना नहीं है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी ताकि विपक्षी टीम को कम स्कोर तक सीमित किया जा सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs MI, Pitch Report: क्या फिर हाईस्कोरिंग होगा मुक़ाबला या पिच में होगा बदलाव? जानें लखनऊ की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो