2 ओवर ने बदल दिया गेम
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 2.2 ओवर में 17 रनों के अंदर अपने दो विकेट खो दिए। इसके बाद, तीसरे और चौथे नंबर बल्लेबाजी करने आए नमन धीर (46) और सूर्यकुमार यादव (67) की तेजतर्रार पारी ने टीम को मैच में वापस लाया। मुंबई अच्छी शुरुआत न मिलने के बावजूद मैच में बनी हुई थी लेकिन फिर दिग्वेश सिंह राठी के 2 ओवर आए, जिसने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर दबाव तो बनाया ही, साथ ही उन ओवर्स में रन भी कम दिए। दिग्वेश ने 9वें ओवर में 3 और 12वें ओवर में 2 रन खर्च किए। इन 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन बने और तब टीम को हर ओवर में जीत के लिए लगभग 10 रन चाहिए थे। दिग्वेस के 2 ओवर में अच्छे न जाने के बाद मुंबई बड़े ओवर भी नहीं निकाल पाई। यानी यही 15 रन जाकर टीम पर भारी बड़े, जिससे दबाव बना और विकेट भी गिरे। आखिर में हार्दिक पंड्या की 16 गेंदों में 39 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिया पाई और मुंबई इंडियंस सीजन में 4 में से तीसरा मैच हार गई।
मार्श और मारक्रम ने लखनऊ को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पावरप्ले तक एक भी विकेट नहीं जाने दिया। लेकिन युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर ने कमाल दिखाया और मार्श को 60 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या की धीमी गेंद पूरे मैच में छाई रही, जिसकी वजह से वह एक पारी में पांच विकेट भी ले पाए। पंत आज भी फेल रहे और पवेलियन पहुंचकर निराश दिखे। अंत में मिलर ने थोड़ा गेम बदला और टीम को 200 के पार पहुंचाया, एक ऐसा स्कोर जो इकाना की पिच पर कम देखा जाता है।