केएल राहुल ने संजीव गोयनका से बनाई दूरी
दरअसल, केएल राहुल ने छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिलाई। मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल से हाथ मिलाने और बात करने के लिए पास गए। केएल राहुल ने इस दौरान हाथ तो मिला लिया, लेकिन वह अपने पूर्व मालिक के व्यवहार को न भूले और गोयनका से बात किए बिना ही आगे बढ़ गए।
संजीव गोयनका की अफसोस भरी प्रतिक्रिया
संजीव गोयनका की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि उन्हें केएल राहुल को जाने देने का पछतावा हो रहा है। पूर्व एलएसजी कप्तान ने टीम को दो प्लेऑफ में पहुंचाया था। हालांकि, जब मालिक और कप्तान के बीच तालमेल नहीं बैठा तो वे आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले अलग हो गए। एलएसजी ने नए कप्तान ऋषभ पंत को शामिल किया, जो इस सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं रहे हैं। केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच क्या हुआ था?
आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की एलएसजी पर शानदार जीत के बाद केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई थी। गोयनका के हाथ के इशारों से साफ पता चल रहा था कि वह टीम के खराब प्रदर्शन के लिए तत्कालीन एलएसजी कप्तान को डांट रहे थे। जिसकी कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना भी की थी।