क्या था पूरा मामला?
दरअसल, गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को 19वें ओवर में गेंद थमाई। उन्होंने रणनीति के मुताबिक बॉलिंग करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों का खासा परेशान किया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा तेज बाउंसर फेंका, जो दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के कंधे से टकराकर विकेट-कीपर जोस बटलर के दस्तानों मे समां गई। गेंद के बल्ले से लगी होने की मानते हुए गुजरात टाइटंस की ओर से जोरदार अपील की गई, जिसे अंपायर ने ठुकरा दी। इस फैसले से इशांत शर्मा नाखुश दिखे। उनके चेहरे पर नाराजगी साफ देखी जा सकती थी। इसी दौरान इशांत शर्मा को कुछ कहा, जवाब में आशुतोष ने कंधे की ओर इशारा किया और स्लीव चढ़ाकर बताया कि गेंद उनके कंधे पर लगी थी। बस फिर क्या था, मामला बढ़ गया।
इस बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं दिखे। वह भी इस विवाद में कूद पड़े और ऑन-फील्ड अपांयर से तीखी बहस में उलझ गए। गुजरात टाइटंस के कप्तान ने अंपायर के सामने अपनी बात रखी, लेकिन अंपायर ने अपने फैसले में बदलाव नहीं किया।
इशांत पर लग चुका है जुर्माना
IPL 2025 में इशांत शर्मा गुजरात टाइटंस के अहम गेंदबाज रहे हैं, लेकिन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया था। उन्हें लेवल-वन का दोषी पाया गया था।