scriptRCB vs PBKS: आज का मैच जीतने वाली टीम पहुंचेगी प्लेऑफ के करीब, जानें हारने वाली टीम का क्या होगा हाल | ipl 2025 today match rcb vs pbks winner will go on second position in points table know head to head | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs PBKS: आज का मैच जीतने वाली टीम पहुंचेगी प्लेऑफ के करीब, जानें हारने वाली टीम का क्या होगा हाल

IPL 2025 Today Match: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कम से कम 16 अंक की जरूरत होगी और आज भिड़ने वाली दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं।

भारतApr 18, 2025 / 11:08 am

Vivek Kumar Singh

RCB vs PBKS
IPL 2025, RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34वें मुकाबले में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का मुकाबला होने जा रहा है। आरसीबी और पीबीकेएस अंक तालिका में 8-8 अंकों के साथ टॉप-4 में मौजूद हैं। दोनों ही टीमों ने छह मुकाबलों में चार बार जीत दर्ज करके अच्छी फॉर्म का प्रदर्शन किया है। आज शाम को शुरू होने वाले इस मैच में एक टीम की जीत और एक टीम की हार तय है। ऐसे में चलिए जानते हैं जीतने वाली टीम कैसे पहुंच जाएगी प्लेऑफ्स के करीब।

संबंधित खबरें

जीतने वाली टीम की प्लेऑफ राह होगी आसान

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 6-6 मुकाबले खेले हैं और 4-4 में जीत हासिल की है। आज का मैच जीतने वाली टीम के 10 अंक हो जाएंगे। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किसी टीम को कम से कम 16 अंक चाहिए। ऐसे में जो भी आज का मैच जीतेगी वह प्लेऑफ से सिर्फ 3 जीत दूर रह जाएगी। हारने वाली टीम की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी। इस मैच के परिणाम से अंक तालिका की पोजिशन पर बदलेगी। जीतने वाली टीम दूसरे स्थान पर आ जाएगी और हारने वाली टीम की स्थिति और नीचे जा सकती है।

RCB vs PBKS के आंकड़े

इन दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मैच हुए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 17 और आरसीबी ने 16 मैच जीते हैं। पिछले पांच मैचों में आरसीबी ने पंजाब किंग्स पर तीन बार जीत हासिल की है। यहां तक कि आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं। इन आंकड़ों में जहां आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है, वहीं हालिया फॉर्म के आधार पर दोनों ही टीमों के बीच अच्छा मुकाबला होने के संकेत मिल रहे हैं। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड करके इतिहास रचा था।
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आज के मैच में खास नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक 1030 रन बनाए हैं जो आरसीबी के लिए पीबीकेएस के खिलाफ खेलते हुए बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। कोहली का प्रदर्शन एम चिन्नास्वामी की पिच पर बढ़िया रहता है। उन्होंने आईपीएल 2025 में 6 मैचों में 62 की औसत से 248 रन बनाए हैं, जो आरसीबी के लिए इस सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रन भी हैं। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की फॉर्म भी शानदार रही है, जिन्होंने पिछले 10 मैचों में 171 के स्ट्राइक रेट और 40.89 की औसत के साथ 368 रन बनाए हैं। आरसीबी के पास गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और यश दयाल पर भी नजर होगी। दोनों ही तेज गेंदबाज हैं। दयाल ने पिछले 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं, हालांकि उनका इकोनॉमी रेट थोड़ा ज्यादा रहा है। हेजलवुड पिछले 6 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं।
इसके अलावा पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या पर भी नजर रहेगी जिन्होंने इस सीजन में बहुत प्रभावित किया है। प्रियांश चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धुआंधार शतक लगा चुके हैं। हालिया फॉर्म के आधार पर वह एक और तूफानी पारी के लिए बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं, जिन्होंने पिछले छह मैचों में 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट और 62.5 की औसत के साथ 250 रन बना दिए हैं। प्रभसिमरन सिंह भी इस टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस पिच पर रन बना सकते हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने भी पंजाब किंग्स के लिए कमाल किया है। पिछले मैच में उन्होंने 28 रन देकर चार विकेट लिए थे और वह पिछले 7 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह भी इस पिच पर बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने अपने पिछले 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs PBKS: आज का मैच जीतने वाली टीम पहुंचेगी प्लेऑफ के करीब, जानें हारने वाली टीम का क्या होगा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो