scriptदिल्ली कैपिटल्स के कोच को अंपायर से तीखी बहस करने पर मिली सजा, BCCI ने ठोका भारी भरकम जुर्माना  | Delhi Capitals coach munaf patel fined and penalised by bcci after heated argument with umpire | Patrika News
क्रिकेट

दिल्ली कैपिटल्स के कोच को अंपायर से तीखी बहस करने पर मिली सजा, BCCI ने ठोका भारी भरकम जुर्माना 

Munaf Patel Heated Argument with Umpire: राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मैच में अंपायर से तीखी बहस करना डीसी के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल को भारी पड़ गया है। इसके लिए BCCI ने पटेल पर जुर्माने के साथ उनके खाते में डिमेरिट अंक भी जोड़े हैं।

भारतApr 17, 2025 / 02:47 pm

lokesh verma

Munaf Patel

Munaf Patel

Munaf Patel Heated Argument with Umpire: अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की है। ​​हालांकि, मैच के दौरान अंपायर से बहसबाजी करना दिल्‍ली के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल को भारी पड़ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुनाफ पटेल को इस अपराध का दोषी पाते हुए उन पर जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उन्‍हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है।

चौथे अंपायर से हुई तीखी बहस

दरअसल, मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल चौथे अंपायर से तीखी बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे। ये घटना बाउंड्री के पास हुई, जहां मुनाफ अंपायर की ओर से मैदान पर संदेश नहीं पहुंचाने देने से स्पष्ट रूप से नाराज थे और इसी को लेकर उनकी नोकझोंक हो गई। इस घटना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मैच फीस का 25% जुर्माना लगा

बीसीसीआई ने मुनाफ पटेल पर उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक डिमेरिट अंक भी दिया है। मुनाफ ने अनुच्छेद 2.20 के अंतर्गत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया है, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है। उन्‍होंने मैच रेफरी के दंड को भी स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

आज मुंबई इंडियंस से होगा सनराइजर्स हैदराबाद का सामना, वानखेड़े में सूर्या और अभिषेक पर रहेगी नजर

मैच में मुनाफ पटेल की भूमिका

विवाद के बावजूद गेंदबाजी कोच के रूप में मुनाफ पटेल का योगदान उल्लेखनीय रहा है, क्योंकि दिल्ली के शानदार गेंदबाजी प्रयासों का श्रेय उन्हें दिया जाता है। इस प्रदर्शन ने मैच के दौरान पासा पलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मिचेल स्टार्क को उनके महत्वपूर्ण स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया, जिसमें 20वां ओवर मैच को सुपर ओवर तक ले जाने में विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा।

Hindi News / Sports / Cricket News / दिल्ली कैपिटल्स के कोच को अंपायर से तीखी बहस करने पर मिली सजा, BCCI ने ठोका भारी भरकम जुर्माना 

ट्रेंडिंग वीडियो